Benefits of Eating Bathua Leaves for Female: आपने देखा होगा कि बाजार में हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक, मेथी, साग के अलावा बथुआ भी खूब बिकता है. आजकल के बच्चों को खाने में भले ही ना पसंद हो लेकिन पुराने समय में लोग जमकर बथुआ का सेवन करते थे. बथुआ में फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन ए का भरपूर स्रोत होता है और यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है.
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि महिलाओं के लिए बथुआ किसी वरदान से काम नहीं है. इसमें पाए जाने वाले गुण महिलाओं की सेहत के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं. आज आपको बताएंगे कि महिलाओं की कौन सी बीमारियों में बथुआ का सेवन काफी लाभदायक होता है.
पीरियड दर्द करे कम
पीरियड से जुड़ी तमाम तरह की दिक्कतों से जूझ रही महिलाओं के लिए बथुआ का सेवन काफी लाभदायक माना जाता है. इससे पेट का दर्द काफी हद तक कम होता है.
चेहरे पर लाए निखार
बथुआ के नियमित सेवन से शरीर में मौजूद जहरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसके नियमित सेवन से चेहरे पर निखार आता है और स्किन भी हेल्दी होती है.
पिंपल्स की इतनी दिक्कतों को दूर करता है गुलाब जल, जानिए इस्तेमाल के सही तरीके
इम्यूनिटी पावर मजबूत करे
बथुआ में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. इसके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है और कई रोगों का खतरा कम होता है.
खून की सफाई करे
बथुआ के सेवन से खून की सफाई होती है और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन लेवल भी बेहतर होता है.
फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के दमदार फायदे
कब्ज से राहत दिलाए
बथुआ में फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, इसके सेवन से लोगों को कब्ज की दिक्कत से राहत मिलती है और पेट की सफाई भी होती है.
यूरिन समस्याों का इलाज
ठंड के मौसम में लोगों को पानी की कमी हो जाती है और इससे लोगों को यूरिन से जुड़ी दिक्कतें होने लगती है लेकिन अगर बथुआ का सेवन करती हैं तो इससे आपको काफी हद तक राहत मिल सकती है.
क्या होता है सर्वाइकल कैंसर? जानिए लक्षण और बचाव से जुड़े सुझाव
पाचन शक्ति बेहतर करे
बथुआ में फाइबर की प्रचुर मात्रा होने की वजह से यह गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाने का काम करता है और पाचन शक्ति बेहतर करता है. महिलाओं से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में बथुआ काफी फायदेमंद माना जाता है.