Garasia Tribe Unique Tradition: लव मैरिज का नाम सुनते ही ज्यादातर मां-बाप भड़क जाते हैं. उन्हें लगता है कि जिन बच्चों को हमने पाल-पोस वह अपनी मर्जी से क्यों शादी करना चाहते हैं या फिर कई बार उन्हें लगता है कि उनके बच्चे इतने समझदार नहीं हैं कि सही जीवनसाथी का चयन कर सकें लेकिन आज आपको राजस्थान की एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर अब दंग रह जाएंगे.
जरा सोचिए जिस समाज में लिव-इन रिलेशनशिप को तवज्जो नहीं दी जाती है. यहां तक की लिविंग में रहने वालों को हीन भाव से देखा जाता है. वहीं, राजस्थान में एक जनजाति ऐसी भी है, जहां पर लड़कियां अपने जीवनसाथी को पसंद के हिसाब से चुनती हैं और बगैर शादी के ही साथ में रहना शुरू कर देती हैं. इतना ही नहीं यह लोग तो शादी से पहले ही बच्चा भी पैदा करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी भी कौन सी परंपरा है तो चलिए आपको बताते हैं .
लंबे समय तक चलेगा घर का गैस सिलेंडर, यूज करते समय आजमाएं ये ट्रिक्स
राजस्थान में खास जनजाति पाई जाती है, जिसे ‘गरासिया जनजाति’ कहते हैं. यह राजस्थान के अलावा गुजरात के भी कुछ इलाकों में रहती है. गरासिया जनजाति में हजारों सालों से परंपरा चली आ रही है, जहां पर एक लड़का और लड़की पहले साथ रहकर बच्चा पैदा करते हैं और फिर उसके बाद शादी के बारे में सोचना शुरु करते हैं.
हैरानी की बात तो यह है कि यहां पर अपना मनपसंद पार्टनर चुनने के लिए खास तरह का मेला लगाया जाता है. यह मेरा दो दिन का होता है, जहां पर लड़कियां अपनी पसंद का पार्टनर चुनती हैं. मान लीजिए कि लड़की को मेले में कोई लड़का पसंद आ जाता है तो वह तुरंत वहीं से चुनकर उसके साथ भाग जाती हैं और फिर कुछ समय बाद वापस आते हैं. इस दौरान वह एक साथ रहते हैं.
शादी से पहले पैदा करते बच्चा
मजेदार बात तो यह है कि लड़कियों के फैसले पर उनके परिवार वाले जरा भी ऐतराज नहीं जताते हैं बल्कि लड़के के घर वाले इस बात के लिए लड़की के परिवार वालों को कुछ पैसे भी देते हैं. भागे कपल पर शादी का किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला जाता है और वह संतान भी पैदा करते हैं. जब तक उनके यहां कोई बच्चा पैदा हो जाए तब तक तो दोनों शादी नहीं करते हैं. इसके बाद जब बच्चा हो जाता है तब भी उनकी ही मर्जी होती है, उन्हें शादी करनी भी है कि नहीं.
ईयरबड से तेज आवाज में सुनने वाले हो जाएं सावधान! Video में देखें कैसे होता कानों को नुकसान
बुजुर्ग होने के बाद करते शादी
उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि गरासिया जनजाति की लड़कियों पर एक ही लड़के के साथ पूरी जिंदगी बिताने कभी कोई प्रेशर नहीं होता है. लड़कियां अगर चाहें तो अपने लिए दूसरा पार्टनर भी चुन सकती हैं लेकिन लेकिन यहां पर एक बात गौर करने वाली है कि लड़कियों के नए पार्टनर को पुराने पार्टनर से ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. तभी वह उसके साथ जा सकती हैं. मजेदार बात तो यह है कि इस जनजाति में कई लोगों की शादी तो बुजुर्ग होने के बाद होती है यानी कि इस जनजाति के कई कपल बिना शादी के ही पूरी जिंदगी एक साथ भी गुजार सकते हैं.