Business Idea: आजकल की भागती-दौड़ती और बिजी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए खाना बनाने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में लोग चाहते हैं कि उन्हें कुछ हल्का-फुल्का नाश्ता मिल जाए और वह खाकर तुरंत ऑफिस के लिए निकल जाएं. लोगों की इस जल्दबाजी का फायदा कई कंपनियां एक नए बिजनेस आइडिया से उठा रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस है तो चलिए बताते हैं.
आज आपको एक ऐसा तगड़ा बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिसमें आपको उसकी बिक्री की तो टेंशन लेनी ही नहीं होगी और बनने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है. यह बिजनेस है ब्रेड का. आजकल मार्केट में तेजी से ब्रेड की डिमांड बढ़ी है. ब्रेड के माध्यम से आप मिनट में ही अलग-अलग तरीके की डिश बना सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करें तो चलिए बताते हैं.
ब्रेड का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपनी फैक्ट्री लगानी होगी. इसके लिए आपको बिल्डिंग, मशीन, बिजली पानी की सुविधा, जमीन के साथ-साथ कर्मचारियों की भी जरूरत होगी और साथ ही आपके पास एक दमदार बिजनेस प्लान भी होना चाहिए.
ब्रेड के बिजनेस में कितना निवेश करना होगा
अगर आप ब्रेड बनाने का बिजनेस छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको कम पैसों की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे लगाने होंगे. छोटे लेवल पर आपके करीब 5 लाख रुपये खत्म करने होंगे, जिसमें आपको हजार वर्ग फीट की जगह तो चाहिए होगी ताकि आप यहां पर अपनी फैक्ट्री लगा सकें. बिजनेस को शुरू करने के लिए आजकल लोग सरकार की तरफ से चलाई जा रही स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का भी सहारा ले रहे हैं.
बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
ब्रेड एक खाद्य प्रोडक्ट है, ऐसे में से शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी होगा. साथ ही आपको FSSAI से खाद्य बिजनेस संचालन लाइसेंस के लिए भी आवेदन करना होगा.
Business Idea: तगड़ा मुनाफा देने वाला है कटलरी का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
कितनी होगी ब्रेड के बिजनेस से कमाई
अगर ब्रेड के बिजनेस से मुनाफे की बात की जाए तो आजकल एक ब्रेड के पैकेट की नार्मल कीमत ₹40 से शुरू हो ₹60 तक है. वहीं से बनाने में ज्यादा पैसा खत्म नहीं होता है. अगर आप बड़े लेवल पर एक साथ दमदार प्रोडक्शन करते हैं तो हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं हालांकि आपको इस बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इसकी दमदार मार्केटिंग की भी जरूरत होगी. साथ ही इसकी बिक्री के लिए आपको लोकल मार्केट में टारगेट करना होगा. अगर आपकी ब्रेड क्वालिटी बढ़िया है और वह लंबे समय तक फ्रेश रहती है तो आपके ब्रेड की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ सकती है.