Viral Video: कोई भी फंक्शन हो और अगर डांस ना हो तो वह फंक्शन अधूरा-अधूरा सा लगता है. वहीं, जब बात शादी फंक्शन की आती है तो बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और पंजाबी गाने भी जरूर बजते हैं. घर परिवार में जब भी कोई शादी होती है तो अक्सर नए लोगों को ही डांस करते देखा जाता है. वहीं, बुजुर्ग लोग अपनी उम्र का हवाला देकर बचते हुए नजर आते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसा डांस वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आप कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि उम्र तो एक बहाना होता है.
आजकल जिसे देखो, वही पंजाबी गानों पर डांस करता हुआ दिखाई देता है. पंजाबी गानों में एक अलग ही धमक होती है, एनर्जी होती है तो वहीं, एक शादी फंक्शन में बुजुर्ग महिला ने पंजाबी गाने ‘ढोल जगीरो दा’ पर ऐसा एनर्जेटिक डांस किया है कि वह रातों-रात वायरल हो गई हैं. बुजुर्ग महिला के एनर्जेटिक भांगड़ा स्टेप्स ने लोगों को हैरान करके रख दिया है.
महाकुंभ गर्ल मोनालिसा का नया Video वायरल, श्रीदेवी के गाने पर दिखाई अदाएं
इस वीडियो को the.bhangra.lover नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे मिलियंस से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप मरून रंग का सलवार सूट पहने बुजुर्ग महिला को देखेंगे. इनका नाम मोनिका बताया जा रहा है और वह किसी शादी फंक्शन में डांस कर रही हैं. वैसे तो मोनिका के साथ तीन और महिलाएं भी डांस कर रही हैं लेकिन मोनिका का दमदार अंदाज देखकर के लोगों की उनसे नज़रे नहीं हट रही हैं. लोग उनकी जमकर पर तारीफ किए जा रहे हैं.
गाड़ी पर यह चीजें लिखने से कट सकता है आपका चालान, अभी से हो जाएं सावधान
वीडियो में मोनिका शर्मा के डांस को खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आंटी के अंदर गजब की एनर्जी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- काश मुझे भी इतना ही अच्छा डांस आता. वहीं अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- आंटी वहां पर डांस कर रही तीन यंग लेडीज से ज्यादा एनर्जेटिक नजर आ रही हैं. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.