new year resolution

Bye-Bye 2022: कोई बना ‘फूल’ तो कोई रहा Cool, यहां पढ़ें कैसा रहा साल, नए साल में करेंगे धमाल

Happy New Year….नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं…नया साल मुबारक हो… कुछ ही समय बाकी है, जब ये लाइनें आपके मोबाइल नाम पर टुनटुन बजने लगेंगी… ये वो लाइनें हैं, जो आप दूसरों को कॉल करके कहने वाले हैं तो कहीं से बधाइयां सुनने वाले हैं…अच्छी-बुरी यादों के साथ जिंदगी का एक और साल आंखों के सामने गुजरने को तैयार है.

जिंदगी के तमाम उलझनों और खुशियों के उतार-चढ़ाव के साथ साल 2022 अलविदा कहने की लाइन में लगा हुआ है. किसी के लिए यह साल बेहद ही अच्छा गुजरा तो किसी के लिए जाते-जाते यह साल बुरी यादें दे गया. किसी ने अपनों को खो दिया तो किसी की जिंदगी में यह जिंदगी भर न भूलने वाली यादें दे गया.

यह भी पढ़ें– 2023 में बनेंगे 162 सर्वार्थ सिद्धि योग, बहुत खास होने वाला है साल का पहला दिन, जानें कैसे?

कहते हैं कि समय कैसा भी हो, गुजर जाता है…कुछ ऐसी ही सच्चाई को बयां करने के लिए साल 2022 आपकी जिंदगी से जाने के लिए तैयार है तो वहीं साल 2023 की तमाम खुशियां अपनी बाहें फैलाए आपके स्वागत में खड़ी हैं. अगर आप किसी से यह पूछते हैं कि आपका साल 2022 कैसा गुजरा तो ज्यादातर लोग कहेंगे कि बहुत खास नहीं. हर बार की तरह गया लेकिन वहीं, जिंदगी में सकारात्मकता का हाथ पकड़े कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने बीत रहे साल की न केवल खामियां देखी बल्कि उन छोटी-छोटी खुशियों को जिया, जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था.

अक्सर आपने लोगों को देखा होगा कि वह दूसरों की हर बात से परेशान होते हैं. एक अजीब सा अनजान कीड़ा उन्हें दूसरों की खुशियों से खुश नहीं रहने देता है पर क्यों…सवाल तो यही है कि क्यों ऐसे लोग दूसरों की सफलता या खुशियों को देख नहीं पाते. बात जरा कड़वी पर सच भी है. जरा सोचिए कि अगर कोई खुश है तो वह अपने कर्मों और मेहनत से. ऊपरवाले ने उसे अपने खजाने से खुशियां भेजी हैं, न कि आपके हिस्से की काटकर दी है.

यह भी पढ़ें– Khushi Transgender Story: शेख खुशी हैं इंडिया की पहली ट्रांसजेंडर टॉप मॉडल, बोलीं- इज्जत चाहिए, हिज… या छक्…कहने वाले नहीं

हाथों से छूटे जा रहे इस साल ने न केवल लोगों को मीठी यादें दी बल्कि जाते-जाते बहुत कुछ सिखा भी गया है. लोगों को सिखा गया है कि जरूरी नहीं कि मुस्कुराकर मिलने वालों के दिल में आपके लिए अच्छी ही चीजें हों. कुछ लोगों ने पतंग की तरह गले लगाकर गला काटने का जो हुनर दिखा दिया है, उससे बचने के लिए आप नए साल में जरा सतर्क रहें.
तो चलिए लोगों से जानते हैं कि आपका 2022 कैसा गुजरा और नए साल में आप क्या कुछ नया करना चाहते हैं?

radha

राधा, धनवारा
जिंदगी का एक और वर्ष बीत गया….कुछ अच्छे तो कुछ बुरे पलों के साथ. जीवन के इस बीतते साल ने बहुत कुछ सिखाया, जिससे अच्छे पलों को जिया और महसूस किया कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है. बुरे पलों से यह सीखा कि जीवन तो यही है. उतार-चढ़ाव तो होंगे ही. इस बीते साल की सबसे खूबसूरत याद रही कि मैं अपने जन्मदिन पर अपने इष्ट के पास गई, जहां मुझे बहुत सुकून मिला. अपने जन्मदिन पर मथुरा जाना और वहां की हवाओं को महसूस करने से बेहतर कोई एहसास नहीं होता. मथुरा में मैं अपनी जिंदगी के आने वाले सालों में भी जाना चाहूंगी. बीतते साल ने सिखाया है कि खुद को कामयाब बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत जरूरी है. नए साल में मैं खुद को और मजबूत बनाउंगी साथ ही किसी भी तरह की कठिन परिस्थिति में कमजोर नहीं होऊंगी. दोस्त-परिवार सबको साथ लेकर चलूंगी. अपने कई सारे सपने इस साल मुझे पूरे करने हैं. दूसरों पर भरोसा नहीं करना है.

akasnha yadav

आकांक्षा, काकोरी
लखनऊ में मोहान रोड स्थित शकुंतला यूनिवसिटी से स्पेशल बीएड करने वाली आकांक्षा नए साल के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. एक तरफ जहां उन्होंने नए साल के लिए घर के अंदर ही सरप्राइज प्लान कर लिया है, वहीं, दूसरी ओर उन्होंने 2022 की कुछ बेहतरीन यादें readmeloud.com के साथ शेयर की. आकांक्षा का कहना है कि बीत रहे साल 2022 ने उन्हें बहुत सारी अच्छी यादें दी हैं. इस साल उन्होंने अपनी पेंटिंग स्किल्स को खूब निखारा है. इंस्टाग्राम पर कई आर्टिस्ट्स से जुड़कर अपनी खूबियों को निखारा है. इंस्टाग्राम पर उनकी पेंटिंग्स को लोगों को जमकर प्यार मिल रहा है. 2023 में वह स्पेशल डीफ एंड डंफ बच्चों के लिए बेहतर टीचर बनना चाहती हैं. इंस्टाग्राम पर आप आकांक्षा की पेंटिग्स @Artcartbyakansha नाम के पेज पर देख सकते हैं.

jitendra vishwakarma

जितेंद्र विश्वकर्मा, लखनऊ
उत्तर प्रदेश लखनऊ के शुगर कॉरपोरेशन में पर्सनल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत जितेंद्र विश्वकर्मा का कहना है कि साल 2022 उनके लिए लाखों-करोड़ों की कीमत से भी कहीं ज्यादा बड़ी खुशियां लेकर आया. उनकी जिंदगी में उनकी बेटी आई तो मानों उनकी किस्मत जाग उठी. वैसे तो 2022 में कुछ बुरे लोगों से उनकी मुलाकात हुई लेकिन जब बेटी लावण्या का चेहरा देखा तो उनकी जिंदगी में सबकुछ पॉजिटिव होने लगा. साल 2023 में बेटी लावण्या की देख-रेख और करियर पर फोकस करना चाहते हैं.

sakshi anand

साक्षी आनंद, बिहार
बिहार के सासाराम की रहने वाली साक्षी आनंद का कहना है कि इस साल उन्होंने बहुत सारे अच्छे-बुरी इंसानों को परखना सीखा है. उनका कहना है कि नए साल में वह पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं और इसी के साथ-साथ चालाक और शातिर लोगों से दूर रहना चाहती हैं.

prince

सतेंद्र, लखनऊ
12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट सतेंद्र उर्फ प्रिंस ने readmeloud.com से बात करते हुआ बताया कि साल 2023 उनके लिए पढ़ाई में चुनौतियां लेकर आ रहा है. इस साल उनके बोर्ड एग्जाम हैं. उनकी बड़ी बहनों ने बोर्ड एग्जाम में अच्छा मार्क्स हासिल किए थे अब उनकी बारी है. वैसे को उनको रील्स बनाना और एडिटिंग करना काफी पसंद है लेकिन बहनों को टक्कर देने के लिए नए साल में वह पढ़ाई पर फोकस करेंगे.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top