Video: भोजपुरी हीरोइनों में रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे जैसी हीरोइनों की तो जमकर फिल्में देखी होंगी लेकिन आजकल जलवा तो नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का चल रहा है. न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि बोल्ड अंदाज से भोजपुरी हीरोइन नम्रता मल्ला ने आजकल सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है.
आए दिन कभी बिकिनी में तो कभी साड़ी में तो कभी घाघरे में एक से एक हॉट डांस करके नम्रता मल्ला अपने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं. बिकिनी पहनकर जब नम्रता मल्ला कटीले बदन के साथ देसी डांस करती हैं तो फैंस के होश उड़ जाते हैं. नम्रता मल्ला न केवल एक्टिंग में माहिर हैं, उनका बेली डांस और तड़कते एक्सप्रेशंस देखकर फैंस के दिलों में सांप लोट जाते हैं.
यह भी पढे़ं- Video: जालीदार ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने चेहरे पर लगाया नकाब, फैंस बोले- मच्छरदानी खरीद लो भैया
नम्रता मल्ला आए दिन बिकिनी में डांस करके अपने चाहने वालों का दिल चुरा लेती हैं. नम्रता मल्ला का जादू उनके फैंस के दिलों-दिमाग में जमकर चढ़कर बोलता है. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर बिकिनी में लाल घाघरा गाने पर डांस करके इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
जानें वायरल वीडियो के बारे में
सोशल मीडिया पर बोल्ड डांस मूव्स से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा यह वीडियो नम्रता मल्ला के हॉट डांस का है. नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नम्रता ने कातिलाना अदाओं के साथ सबके दिल जीत लिए हैं. अपने डांस से नम्रता ने सोशल मीडिया पर कहर ढा दिया है.
नीले रंग की बिकिनी, बालों में फूल और आंखों में फंकी चश्मा लगाकर अपने ही गाने लाल घाघरा पर नम्रता मल्ला ने मदहोश अदाएं दिखाकर सबके दिल के चैन को लूट लिया है. इस दमदार डांस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें हॉटनेस की मलिका का नाम दे रहे हैं. नम्रता मल्ला के इस धांसू डांस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.