business idea for summer

Business Idea: गर्मियों में शुरू करें मुनाफा देने वाला यह लो बजट बिजनेस, हर गली-मोहल्ले में है डिमांड

Summer Season Business: आजकल जिसे देखो, वही अपना बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहा है. नौकरी में 9 घंटे देने के बावजूद लोगों की दैनिक ज़रूरतें भी उससे पूरी नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है. वहीं, इस साल तो मार्च के महीने से ही तगड़ी गर्मी शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर तो लोगों ने ठंडा पानी भी पीना शुरू कर दिया है. ऐसे में गर्मी के मौसम में अगर आप एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए हम बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं.

खास बात तो यह है कि इस बिजनेस की हर गली मोहल्ले में डिमांड तो है ही, इसके साथ ही यह काफी लो बजट भी है यानी कि कम पैसा लगा करके आप इसमें तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. बात कर रहे हैं गर्मियों के मौसम में शुरू किए जाने वाले Ice Cube Factory की. Ice Cube फैक्ट्री का बिजनेस ऐसा है, जो कि गांव शहर या कहीं पर भी शुरू किया जा सकता है. सभी जानते हैं कि आजकल शादी-ब्याह के साथ-साथ जूस की दुकान, मकान में हर जगह बर्फ की डिमांड बढ़ती जा रही है. Ice Cube फैक्ट्री का कारोबार ऐसा है, जहां पर ग्रोथ की संभावनाएं भी काफी हैं. आजकल तो यह बिजनेस हर गली मोहल्ले में बड़ी ही तेजी से चल रहा है.

आइसक्रीम फैक्ट्री के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको एक फ्रीजर की भी जरूरत पड़ेगी और साथ ही शुद्ध पानी और इलेक्ट्रिसिटी की भी आवश्यकता होगी.

Business Idea: गर्मियों में शुरू करें आइसक्रीम का बिजनेस कूल-कूल, पैसा आएगा बैग फुल-फुल

Ice Cube फैक्ट्री की लागत कीमत
फ्रीजर में ही बर्फ को जमाया जाता है. वहीं अगर आप कस्टमर को अट्रैक्ट करना चाहते हैं तो आप कई तरह के आकार के बर्फ के टुकड़े जमा सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी फैक्ट्री के Ice Cubes की डिमांड बाजार में कुछ जल्द ही बढ़ सकती है. Ice Cube फैक्ट्री के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआती दौर में काम से कम ₹100000 तो लगाना ही होगा क्योंकि Ice Cube को जमाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डीप फ्रीजर की कीमत करीब ₹50000 से शुरू होती है. इसके साथ ही आपको कुछ अन्य उपकरण भी खरीदने होंगे हालांकि जैसे आपकी कमाई बढ़ती जाती है वैसे-वैसे आप अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं. Ice Cube फैक्ट्री के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी छानबीन करनी होगी, फिर उसी हिसाब से आपको अपनी फैक्ट्री में आइस क्यूब बनाने होंगे.

Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई

कितनी हो सकती है कमाई
आइसक्रीम फैक्ट्री से कमाई की बात करें तो इससे आप हर महीने 20000 से ₹30000 की कमाई आराम से कर सकते हैं. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे आपका बिजनेस की डिमांड भी बढ़ जाएगी और आप हर महीने इसी बिजनेस से 50000 से ₹60000 तक की कमा सकेंगे.

Business Idea: कुछ ही दिन में बन जाएंगे लखपति, इस तरह से शुरू करें इलायची की खेती

कहां करनी है बर्फ की बिक्री
खास बात तो यह है कि बस को बेचने के लिए आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. अगर आपके एरिया में बर्फ की ज्यादा डिमांड है तो कस्टमर खुद ही आपके पास आ जाएंगे. वहीं आप अपनी Ice Cubes को फलों को स्टोर करने वाले, शादी के लॉन, होटल, आइसक्रीम वालों को, गोलगप्पे वालों को और सब्जी वालों को आराम से बेच सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top