Home Remedies For Skin Lightening

रशियन हसीनाओं जितना गोरा-चिट्टा और चिकना बना देंगे ये आसान टिप्स!

Home Remedies For Skin Lightening: खूबसूरत चमकदार बेदाग और गोरा रंग पाना कुछ लोगों का सपना होता है. लड़के हों या लड़कियां, हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन गोरी साफ-सुथरी और एकदम चमकदार दिखे. कुछ लोग तो ग्लो पाने के लिए दिन-रात घरेलू टिप्स भी आजमाते हैं लेकिन कुछ लोग पार्लर जाकर महंगे महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं. इन सबके बावजूद कई बार केमिकल इफेक्ट के चलते स्किन खराब हो जाती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान से घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी वजह से आपकी स्किन में तो निखार आएगा ही इसके साथ ही आपकी स्किन बेदाग भी हो जाएगी.

अगर आप यह आसान से उपाय घर में समय-समय पर सही तरीके से करते हैं तो 10 दिन में ही आपको अपनी स्किन पर इसका फर्क दिखने लगेगा. कहते हैं वैसे तो गोरी-सांवली रंगत में कोई फर्क नहीं होता है. दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर बेहतर होते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों की चाहत होती है अपने रंग को साफ करने की.

गठिया के उपचार में फायदेमंद है अजवाइन, और भी बीमारियां होती हैं दूर

यहां पढ़िए गोरा होने के उपाय

गोरा रंग पाने की चाह रखने वाले लोगों को हल्दी और दूध को मिक्स करके चेहरे पर लगाना चाहिए. कुछ देर रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना चाहिए. अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करते हैं तो धीरे-धीरे आपके चेहरे की रंगत साफ होती जाएगी.

स्किन की रंगत को साफ चमकदार और बेदाग बनाने के लिए आलू को काफी फायदेमंद माना जाता है. आलू में नेचुरल स्किन लाइटनिंग तत्व पाए जाते हैं. इसके लिए आपको आलू के टुकड़े करने हैं और फिर उनसे चेहरे की मालिश करनी है. लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर हल्के हाथों से आलू को रगड़ने के बाद उसे छोड़ दें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरे को धुल लें. आपको ऐसा तब तक करना है जब तक आपकी स्किन साफ-सुथरी ना हो जाए.

रोज सुबह लहसुन की एक कच्ची कली खाने के दमदार फायदे

गोरी रंगत पाने के लिए मसूर की दाल का भी लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसके लिए मसूर की दाल को पीस लेना है और फिर उसमें अंडे की जर्दी मिलानी है. इसमें थोड़ा सा दही और शहद भी मिला सकते हैं. इन सारी चीजों को मिक्स करने के बाद एक फेस मास्क बनाना है और फिर अपने चेहरे पर ठीक से लगा रहा है. इसके हल्का सूखने पर हल्के हाथों से मसाज करने हैं और सुने पानी से धो लेना है. हफ्ते में तीन बार इस तरीके से काली से काली चमड़ी भी सफेद होने लगती है.

साफ और बेदाग त्वचा के लिए अक्सर लोग नींबू टमाटर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से यह सांवली रंगत को भी गोरा बना देता है. इसके लिए नींबू के रस में टमाटर के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाना है और फिर कुछ देर बाद इसे धुल देना है.

गर्मियों में खाएं यह दाल, डायबिटीज-हीट स्ट्रोक समेत कई बीमारियों का होगा इलाज

चेहरे की रंगत को गोरा करने का सबसे आसान तरीका भाप लेना है. इसके लिए हर रोज आपको थोड़ी देर के लिए भाप लेनी है, जो लोग गोरी और बेदाग स्किन चाहते हैं, उन्हें आंवले का सेवन करना चाहिए. आंवला खाने से खून साफ होता है और इससे उसका असर स्किन पर भी पड़ता है.

रंग को गोरा करने के लिए सबसे ज्यादा कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आपको कॉटन को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर हल्के-हल्के हाथों से मालिश करनी है. अगर आप लगातार ऐसा करती हैं तो आपको 10 दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा.

चेहरे की रंगत को सुधारने के लिए पपीते और संतरे का गूदा निकालकर अच्छे से मिक्स करने के बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाना है. ऐसा करने से आपकी स्किन चाहे कितनी ही काली क्यों ना हो, साफ हो जाएगी.

बड़े काम की चीज है ‘पूजा वाला कपूर’, शरीर की इतनी सारी दिक्कतों को करता है दूर

चेहरे की रंगत को गोरा और साफ बनाने के लिए ही रहे हो तरबूज का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है. इसके लिए आपको खीरे-तरबूज के टुकड़ों को काट कर उनसे अपने चेहरे की धीरे-धीरे मालिश करनी है. इसके बाद उनका रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाना है. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से साफ करने पर चेहरे की रंगत एकदम साफ हो जाएगी.

error: Content is protected !!
Scroll to Top