trendy payal design for kar

करवा चौथ पर सुहागिनें पहनें ये लेटेस्ट डिजाइन वाली पायल, देखते रह जाएंगे पतिदेव

Karva Chauth 2023: करवा चौथ एक ऐसा त्योहार होता है, जिसका हर महिला बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती है. करवा चौथ पर सभी सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, यह एक ऐसा मौका होता है, जिस दिन हर महिला दूसरी महिला से अलग दिखना चाहती है. वह न केवल अपने हाथों में खास तरह की मेहंदी लगवाती है बल्कि अलग चूड़ियां पहनती है, अलग स्टाइल की साड़ी पहनती है. यहां तक की वह जो पूजा की थाल भी इस्तेमाल करती है, वह भी उसे बेहद स्पेशल चाहती है.

करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों का त्योहार माना जाता है. ऐसे में महिलाएं से बेहद ही खास बनाना चाहती हैं ताकि उनके पति उस दिन उन्हें देखते रह जाएं और उन पर खूब सारा प्यार लुटाएं. ऐसे में महिलाएं अपनी ज्वेलरी पर खास ध्यान देती हैं. इनमें से पायल भी एक है. इस बार करवा चौथ पर अगर आप कुछ यूनिक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो हम आपके लिए पायलों की कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप बेहद खुश हो जाएंगी और तुरंत इनमें से कोई एक डिजाइन फाइनल कर लेंगी.

करवा चौथ पर सुहागिनें लगाएं मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइनें, पतिदेव भी हो जाएंगे फिदा

कड़ा डिजाइन पायल
करवा चौथ 2023 पर लोगों में कड़ा डिजाइन वाली पायल पहनने का ट्रेंड काफी तेजी से क्रेज में है. महिलाएं कड़ा डिजाइन वाली पायलों को पहनना प्रेफर कर रही हैं. ऐसे में आप भी इन्हें चूज करके कुछ डिफरेंट पहन सकती हैं.

kada design payal

राजस्थानी डिजाइन पायल
करवा चौथ पर कई महिलाएं इस बार राजस्थानी डिजाइन की पायल पहन कर भी अपने पैरों की शोभा बढ़ा रही हैं. जी हां, इस बार करवा चौथ पर पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए राजस्थानी डिजाइन पायल मार्केट में बिक रही हैं और लोगों को खूब पसंद ही आ रही हैं.

rajasthani design payal

Karwa Chauth 2023: सुहागिनें इस दिन रखें करवा चौथ का व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पतली चेन पायल
कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो की करवा चौथ पर भी सिंपलीसिटी के साथ रहना चाहती हैं. ऐसी महिलाओं के लिए हल्के घुंघरू वाली पतली चेन की पायल भी काफी ट्रेंड में है.

patli design payal

घुंघरू वाली पायल
इस बार कई सारी सुहागिन महिलाएं ऐसी भी होंगी, जिनका इस साल का पहला करवा चौथ होगा. ऐसे में जिन सुहागिनों का पहला करवा चौथ है, उन्हें हैवी पायल पहननी चाहिए. पुराने जमाने में इन्हें पाजेब कहा जाता था और आज के समय में इन्हें घुंघरू वाली पायल कहते हैं. यह बेहद खूबसूरत होती हैं और जब उनकी छन छन की आवाज होती है तो यह माहौल को खुशनुमा बना देती हैं.

ghunghruon wali payal

करवा चौथ पर सुहागिनें लगाएं मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइनें, पतिदेव भी हो जाएंगे फिदा

पर्ल डिजाइन पायल
करवा चौथ पर अलग देखने के लिए इस बार महिलाएं पर पर्ल डिजाइन वाली पायल पर भी फोकस कर रही हैं. इन्हें किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ पहना जा सकता है और यह खूब जंचती भी हैं.

pearl wali payal

हैवी वर्क पायल
कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें अपनी हैवी ज्वेलरी को पहनना पसंद है. ऐसे में उन्हें हैवी वर्क वाली ज्वेलरी जरूर ट्राई करनी चाहिए. यह करवा चौथ के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

heavy work payal

ऐ इंसान तू भी क्या कमाल है, आंखों पर तेरी कैसे भ्रमों का जाल है

स्टोन वर्क पायल
स्टोन वाली ज्वेलरी महिलाओं को हमेशा से पसंद रही है. ऐसे में इस करवा चौथ आप स्टोन वर्क वाली पायल पहनकर अपने पिया का दिल जीत सकती हैं.

stone work payal

यूनिक पायल
जिस तरह से इस पायल का नाम है, इस तरह से यह पायल भी बेहद खास है. दरअसल इसमें पैर की केवल एक किनारे की तरफ ही डिजाइन बना होता है बाकी पर डबल चेन होती है. यह मल्टी कलर की है और इस पर घुंघरू भी लगे हैं. यह पायल इतनी ज्यादा स्पेशल है कि इसे पहनने के बाद लोग आपसे पूछने आएंगे कि आखिर कहां से बनवाई है ऐसी पायल?

unique payal

साल 2023 के करवा चौथ को 1 नवंबर को मनाया जाएगा. ऐसे में महिलाएं जोर-शोर से इस त्योहार की शॉपिंग के लिए अभी से जुट गई हैं. करवा चौथ पर महिलाएं खास दिखाना चाहती हैं और चाहती हैं कि हर कोई उन्हें देखता रह जाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top