ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान वरना होंगे परेशान

Bluetooth Speaker Buying Alert: आजकल ब्लूटूथ स्पीकर तो हर घर में मौजूद होते हैं. ऐसा लगता है कि यह लोगों की जरूरत बन गए हैं. इनके छोटे पोर्टेबल डिवाइस को लोग कहीं भी आराम से ले जा सकते हैं और कभी भी अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं हालांकि मार्केट में तमाम तरह के ऑप्शन मौजूद होते हैं. इसके कारण सही ब्लूटूथ स्पीकर को चुना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है लेकिन आज आपको कुछ हम बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर की पहचान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इन पर ध्यान देकर आप अच्छी क्वालिटी के स्पीकर खरीद सकते हैं और आपको पछताना भी नहीं पड़ेगा.

ऑडियो क्वालिटी
ध्यान रखें जब भी कभी आप स्पीकर खरीदने जाए तो सबसे पहले आप स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी को चेक जरूर करें. स्पीकर में सबसे बड़ी बात यह होती है कि उसकी आवाज सुनाई कैसी पड़ती .है इसके लिए आप रिव्यू और रेटिंग्स के चलते यह पता कर सकते हैं कि कि स्पीकर का आउटपुट किस तरह का है.

Instagram Reels में नहीं आएंगे गंदे वीडियोज, एक बार करके देखें ये सेटिंग

साइज
सभी जानते हैं कि जो भी बड़े स्पीकर होते हैं, उनकी साउंड क्वालिटी काफी बेहतर होती है. ऐसे में आपको अपनी जरूरत पर भी ध्यान देना है कि आप बड़ा स्पीकर खरीदना चाहते हैं या फिर कोई कंपैक्ट साइज वाला पोर्टेबल स्पीकर.

ड्राइवर
अगर आप ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने जा रहे हैं तो आपको ड्राइवर की संख्या पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह साइज और क्वालिटी साउंड की क्वालिटी को भी प्रभावित करते हैं. ऐसे में आपको जरुर चेक करना चाहिए कि आखिर ड्राइवर साइज क्या है और स्पीकर में कितने ट्वीटर्स या वूफर दिए गए हैं.

बैटरी लाइफ
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने स्पीकर को लेकर के कहीं दूर पार्टी करने जाते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि वहां पर चार्जिंग पॉइंट मौजूद ही हो. ऐसे में आपको ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते समय इस बात को जरुर चेक कर लेना चाहिए कि वह बिना चार्ज के कितने समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है? खास करके अगर आप पोर्टेबल स्पीकर खरीद रहे हैं तो उसकी बैटरी बहुत ज्यादा मायने रखती है.

पोर्टेबिलिटी
ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उन्हें एक ही जगह पर रखना चाहते हैं या फिर एक जगह से दूसरी जगह भी ले जाना चाहते हैं. ऐसे में आपको उसका वजन और आकर भी ध्यान देना होगा. कई बार देखा जाता है कि कम साइज के स्पीकर से भी अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है.

वॉटरप्रूफिंग
आजकल के युवाओं को पार्टी करना बहुत पसंद होता है. ऐसे में वह कई बार पोर्टेबल स्पीकर को साथ-साथ ले जाना पसंद करते हैं. फिर वह चाहे नदी के किनारे हो या कहीं और. ऐसे में आपको ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते समय वॉटरप्रूफ रेटिंग जरूर देखनी चाहिए क्योंकि कई बार तो लोग बाथरूम में भी म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं.

कहीं कोई और भी तो नहीं पढ़ रहा आपकी WhatsApp चैट, ऐसे चुटकियों में चलेगा पता

कनेक्टिविटी
ज्यादातर ब्लूटूथ स्पीकर 5.0 या इससे ऊपर को सपोर्ट करते हैं. कुछ में AUX इनपुट, वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और यूएसबीसी चार्जिंग भी होता है. आप अगर पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आप साउंड बार या होम थिएटर सिस्टम का सिलेक्शन भी कर सकते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version