बेहद खूबसूरत हैं उदयपुर की ये जगहें, ट्रिप को बना देंगी यादगार

Udaipur Tourist Places: घूमना किसे पसंद नहीं होता है लेकिन घूमने जाने से पहले लोगों को लोकेशन फाइनल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में आज आपको एक बेहतरीन जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर जरूर जाना चाहिए. यह अपनी नायाब महलों, किलों और हवेलियों के लिए काफी पॉपुलर है.

लोग यहां पर दूर-दूर से घूमने आते हैं. अगर आप भी उदयपुर घूमने जाना चाहते हैं तो आपको वहां कुछ खास बहुत जगह के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि आप कम जगह कम समय में ज्यादा जगहों को एक्सप्लोर कर सकें.

ये हैं भारत की सबसे सस्ती हनीमून वाली जगहें, कम बजट में करें फुल एंजाय

लेक पैलेस
उदयपुर का लेक पैलेस यहां की शान माना जाता है. यह एक होटल है. इस जग निवास भी कहते हैं. झीलों के बीच में बस यह होटल लोगों का दिल जीत लेता है.

हाथी पोल बाजार
उदयपुर घूमने जाने वाले लोग हाथी पोल बाजार जरूर जाते हैं. यहां पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन सामान मिलता है.

सहेलियों की बाड़ी
अगर आप उदयपुर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको फतेहपुर फतेहसागर झील के पास सहेलियों की बाड़ी जरूर जाना चाहिए. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है और यहां के हरे भरे लॉन आपका दिल जीत लेंगे.

भारतीय लोक कला मंडल
उदयपुर घूमने जाने वाले लोग भारतीय लोक कला मंडल जरूर जाएं. नाटक देखने के शौकीन लोगों के लिए बहुत बेहतरीन जगह है. यहां का पपेट शो आपका दिल जीत लेगा.

Pre Wedding Shoot के लिए बेस्ट हैं कानपुर की ये 5 जगहें, नहीं होगा ज्यादा खर्च

खाने की पॉपुलर चीजें
वैसे तो उदयपुर में खाने की कई चीजें फेमस हैं, जिनका लुत्फ आपको जरूर उठाना चाहिए. उदयपुर जाने वाले लोग दाल बाटी चूरमा जरूर खाते हैं. इसमें दाल, सब्जी, बाटी, चूरमा में देसी घी डालकर दिया जाता है. नॉन वेजिटेरियन के शौकीन लोगों के लिए उदयपुर का लाल मांस काफी फेमस है. खाने में यह बेहद स्वादिष्ट होता है. अगर उदयपुर जा रहे हैं तो यहां पर आपको दही, दाल, आलू, प्याज की कचौरी जरूर खानी चाहिए. यह यहां की खासियत है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version