कभी न फेंके छनी हुई चाय पत्ती, होंगे इतने सारे काम

Leftover Tea Use: चाय पीना किसे पसंद नहीं होता है. जिसे देखो, आजकल वही चाय का दीवाना है. कुछ लोग तो चाय के इतने बड़े शौकीन हैं कि सुबह से लेकर शाम तक 6-7 कप चाय पी जाते हैं. वहीं जब घर में चाय बनती है तो आपने देखा होगा कि उसके बाद बर्तन में चाय की पत्ती बच जाती है. उस बची हुई चाय पत्ती को ज्यादातर लोग फेंक देते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि वह चाय पत्ती भी आपके काम की होती है तो आपका रिएक्शन कैसा होगा?

जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि जो चाय पत्ती बच जाती है और लोग उसे फेंक देते हैं. वह भी इस्तेमाल की जा सकती है लेकिन कैसे? इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे. दरअसल, चाय की बची हुई पत्ती बहुत ज्यादा काम की होती है. इससे आपके बड़े-बड़े काम निकाल सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि बची हुई चाय पत्ती आपके किस तरह से दोबारा काम आ सकती है?

कांच के बर्तनों को चमकाए बची हुई चाय पत्ती
आपने देखा होगा कि कई बार घर के कांच के गिलास या फिर बर्तनों की चमक समय के साथ फीकी पड़ जाती है लेकिन हर कोई चाहता है कि वह हमेशा एकदम नए और चमकदार बने रहें तो आपको बता दें कि इसके लिए आप इस बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल करें. जी हां, बची हुई चाय पत्ती को बर्तन धोने वाले साबुन में मिक्स करें और फिर उसके बाद उसे कांच के गिलास और बर्तनों को रगड़ें. इसके बाद जो रिजल्ट आपको मिलेगा, वह वाकई हैरान कर देने वाला होगा.

Video: दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर अश्लीलता की सारी हदें पार, सरेआम लड़का-लड़की करते रहे गंदी हरकतें

लकड़ी के बर्तन साफ करे बची हुई चाय पत्ती
चाय पीने के बाद बची हुई चाय पत्ती से केवल कांच ही नहीं बल्कि लकड़ी के बर्तनों को भी चमकाया जाता है. अगर घर की रसोई में स्पैचुला वगैरह है तो उसे एक बार बस चाय की पत्ती से रगड़ कर देखें. आप रिजल्ट देखकर दंग रह जाएंगे.

खाद का काम करे बची हुई चाय पत्ती
बची हुई चाय पत्ती को घर के पेड़ पौधों में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पौधों के लिए एक बेहतरीन खाद का काम करती है. अगर आपके घर में गमले हैं तो आप बची हुई चाय पत्ती को फेंकने के बजाय मिट्टी में डाल दीजिए. इसके बाद कभी भी आपको खाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके पौधे भी खूब तेजी से बढ़ेंगे.

Karwa Chauth 2023: सुहागिनें इस दिन रखें करवा चौथ का व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

बालों का रूखापन भगाए बची हुई चाय पत्ती
चाय की पट्टी को नेचुरल कंडीशनर माना जाता है. इसे रूखे बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप अपने बालों को इसी बची हुई चाय पत्ती से धुल कर देखिए. आपके बाल एकदम शाइनी और चमकदार हो जाएंगे.

काबुली चने का स्वाद बढ़ाए बची हुई चाय पत्ती
जब भी कभी आप काबुली चने की सब्जी बनाएं तो इस बटी हुई चाय पत्ती को पोटली में बांधकर उसमें डाल दीजिए. इसके बाद उसका स्वाद और रंगत दोनों ही बहुत बढ़िया रिजल्ट देंगे.

ऐ इंसान तू भी क्या कमाल है, आंखों पर तेरी कैसे भ्रमों का जाल है

मक्खियों को भगाए बची हुई चाय पत्ती
कई बार आपके किचन में या फिर गार्डन में मक्खियों भिनभिनाती रहती हैं तो ऐसे में वहां पर आप बची हुई चाय पत्ती को डाल दीजिए. इसके बाद वहां से मक्खिया तुरंत ही भाग जाएंगी.

तो कैसे लगे आपको बची हुई चाय पत्ती के यह टिप्स, अगर आपको अच्छे लगे तो इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें.

error: Content is protected !!
Exit mobile version