Mustard Oil For Hair: आजकल जिसे देखो, वही बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहा है. महिला हो या पुरुष, हर कोई बाल झड़ने की वजह से परेशान रहता है. किसी के बाल पतले हो चुके हैं तो कोई कम उम्र में ही गंजा हुआ जा रहा है. खराब खानपानर और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते लोगों में तेजी से गंजापन बढ़ रहा है. महिला हो या पुरुष, हर किसी के बाल तेजी से झड़ रहे हैं लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
घर में मौजूद कुछ चीजों को लगाकर ही आप अपने बालों को झड़ने के लिए रोक सकते हैं. इतना ही नहीं, आपके बाल बांस की तरफ बढ़ने भी लगेंगे. आपको याद होगा कि पुराने जमाने में लोगों के बाल खूब लंबे और घने होते थे. उनमें खुद चमक होती थी. मजबूत होते थे. अब आप सोच रहे होंगे कि पुराने जमाने में ना तो कोई बढ़िया शैंपू होता था, ना कंडीशनर और ना तो कोई हेयर मास्क होता था लेकिन इसके बावजूद लोगों के बाल इतने घने, काले, सुंदर लंबे कैसे होते थे तो आपको यह याद होगा कि जब भी आप अपने गांव जाते हैं तो वहां पर अक्सर ही बड़े बुजुर्गों को सिर पर सरसों का तेल लगाते हुए देखते होंगे लेकिन अगर कोई आपसे कहे तो शायद आप नाक-मुंह बनाने लगें.
पुरुषों के लिए अमृत से कम नहीं ‘किशमिश का पानी’, शादीशुदा जिंदगी में कर देंगे कमाल
आप भूल रहे हैं कि एक समय था जब आपके सिर में भी घरवाले सरसों का तेल ही लगाते थे. दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल हो रहे इस तेल के इस्तेमाल से बाल काफी मजबूत और लंबे हो जाते हैं लेकिन सरसों के तेल को सही से बालों पर अप्लाई करना होगा. सरसों के तेल में वो सारे गुण पाए जाते हैं जो कि बालों को लंबा और मजबूत, काला, घना बनाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. सरसों के तेल में बालों को स्कैल्प से पोषण देने वाले गुण पाए जाते हैं. कई जगहों पर तो आयुर्वेद के तौर पर भी सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. सरसों के तेल में एंटी बैक्टीरियल एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं यह स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
गुनगुना करके स्कैल्प में लगाएं
सरसों के तेल से बालों को घना, लंबा, काला करने के लिए सबसे पहले सरसों के तेल को हल्का सा गुनगुना कर लें. इसके बाद उसे बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं और करीब 1 घंटे के बाद अब बालों को धुल दें. ऐसा करने से आपके बाल कम समय में घने, काले और मुलायम हो जाएंगे.
Pomegranate Benefits for Men: मर्दों के लिए अनार खाने के दमदार फायदे
सरसों के तेल का मास्क बनाएं
आपने देखा होगा कि जब भी आप बाहर से हेयर प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आप हेयर मास्क भी जरूर खरीदते हैं लेकिन बाजार से खरीदे हुए हेयर मास्क की बजाय आप घर में ही सरसों के तेल का हेयर मास्क बनाकर लगाएं तो यह ज्यादा फायदा पहुंचाएगा. इसके लिए आपको एक कटोरी में सरसों का तेल लेना है और फिर उसमें अंडे का सफेद हिस्सा और एक चम्मच नींबू का रस मिलाना है. इसे अच्छे से मिलाने के बाद 3-4 घंटे तक बालों में लगा रहने दें. उसके बाद जब आप बाल धोकर खोलेंगे तो आपके बाल हवा में लहराते नजर आएंगे. बाल काफी मुलायम भी हो जाएंगे.
क्या आपको भी बार-बार लगती है पेशाब, यहां जानिए वजह और इलाज
मेहंदी के साथ सरसों का तेल लगाएं
आपने देखा होगा कि कुछ लोग बालों को रंगने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मेहंदी ना केवल बालों को रंगती है बल्कि बालों को बढ़ाने का काम भी करती है. इसके लिए आपको इसमें कुछ चीजें मिलानी होंगी. मेहंदी के साथ बालों का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में दो चम्मच मेहंदी और जरूरत के मुताबिक सरसों का तेल लेना है फिर एक नींबू का रस और इसको काफी देर तक अच्छे से मिला लेना है. इसे आप दो से 3 घंटों के लिए बालों में लगा सकते हैं. इसके बाद जब आप धुलेंगे तो आप अपने बालों में काफी फर्क महसूस होगा.