low priced smart watches

धांसू फीचर्स के साथ मिल रहीं हैं ये कम कीमत वाली स्मार्ट वॉच, तुरंत खरीद डालें

Best Smartwatch Under 2000: आजकल लोगों में तेजी से स्मार्ट वॉच पहनने का क्रेज बढ़ रहा है. कुछ लोग तो इन्हें फिटनेस की वजह से पहनते हैं तो कुछ लोग स्टाइल के लिए पहनते हैं. स्मार्ट वॉच आजकल फिटनेस डिवाइस भी बन गई हैं. इसकी वजह से तेजी से स्मार्ट वॉच इंडस्ट्री भी Grow कर रही है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका बजट बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन वह भी चाहते हैं कि उनके हाथों में स्मार्ट वॉच हो.

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आप स्मार्ट वॉच पहनें और इसको खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट 2000 है या फिर उस कम है तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट स्मार्ट वॉच की लिस्ट लेकर आए हैं. खास बात यह है कि इनमें कॉलिंग फीचर के साथ-साथ कई अन्य दमदार फीचर्स हैं. उनकी डिजाइन भी बेहद शानदार है. ऐसे में यह स्मार्ट वॉच आपके लिए बजट में काफी जबरदस्त साबित होंगे.

BoAt Xtend कॉल प्लस स्मार्ट वॉच
हम आपके लिए जिन बजट वाली स्मार्ट वॉच को लेकर आए हैं, उसकी लिस्ट में सबसे पहले स्मार्ट वॉच है boAt Xtend Call Plus Smart Watch. इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है यानी कि इस वॉच से आप बिना किसी दिक्कत के किसी को भी कॉल कर सकते हैं. इसका स्क्रीन साइज 1.91 इंच है. यह स्मार्ट वॉच हार्ट रेट और sp02 मॉनिटरिंग जैसे दमदार फीचर से लैस भी है. इस बोट स्मार्ट वॉच की कीमत 1999 रुपये है.

Organic Garlic Farming: लहसुन की ऑर्गेनिक खेती से बनें लखपति, हर साल में होगी डबल कमाई

Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्ट वॉच
फायर बोल्ट की इन धांसू स्मार्ट वॉच की सबसे खास बात तो यह है कि यह कई कलर ऑप्शन में मौजूद हैं यानी कि आपको जो कलर पसंद हो, आप उसी कलर की स्मार्ट वॉच ले सकते हैं. इसकी स्क्रीन 1.83 इंच बड़ी है. अगर आप ₹2000 से काम की कीमत वाली स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. फायर बोल्ट निंजा 3 स्मार्टवॉच में हंड्रेड वर्कआउट मोड और लगभग 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है और इसकी कीमत केवल 1099 है.

Business Idea: घर बैठे शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई

TAGG Verve NEO स्मार्ट वॉच
₹2000 से भी कम कीमत वाली यह बेहद ही स्टाइलिश शर्ट प्रीमियम स्मार्ट वॉच है. इसमें कई कलर भी आते हैं. TAGG की इस स्मार्टवॉच में कई सारे शानदार फीचर दिए गए हैं. यह हल्दी और किफायती दोनों है और इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. TAGG की इस स्मार्ट वॉच से आप स्लीप सर्कल भी काउंट कर सकते हैं. इसका लुक काफी स्टाइलिश है और इसकी कीमत केवल 999 रुपये है.

शकरकंद की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, 130 दिनों में तैयार बंपर पैदावार कर देगी मालामाल

Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्ट वॉच
केवल ₹2000 की रेंज में Noise की यह स्मार्ट वॉच आजकल लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसका स्क्रीन साइज 1.85 इंच है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप घड़ी के माध्यम से ही अपने परिवार और दोस्तों से कभी भी कनेक्ट हो सकते हैं. इससे डेढ़ सौ से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. इसके साथ ही अगर आप अपनी वॉच पर किसी कॉल या नोटिफिकेशन को नहीं पाना चाहते हैं तो आप इसमें आप DND का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नॉइस की इस स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो केवल 1499 है.

1 thought on “धांसू फीचर्स के साथ मिल रहीं हैं ये कम कीमत वाली स्मार्ट वॉच, तुरंत खरीद डालें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top