कपल ने हनीमून पर बनाया प्राइवेट Video, गलती से दब गया शेयर बटन, करोड़ों लोग देख रहे

Honeymoon Viral Video: हनीमून एक ऐसा लम्हा होता है, जिसके लिए लड़का ही नहीं, लड़की भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती है. हनीमून वही समय होता है, जब एक नई नवेली पत्नी पति को अच्छे से समझती है, जोड़े एक दूसरे से बातें करते हैं और खूब सारा एंजॉय करते हैं लेकिन कई बार उनके हनीमून में ऐसी खलल पड़ जाती है कि बेचारे कभी भूल नहीं पाते हैं.

जी हां, यह बात तो आप जानते हैं कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, ऐसे में लोग कुछ भी करते हैं, उसे सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपडेट करना पसंद करते हैं. चाहे इंसान को कोई तरक्की मिली हो या फिर उसे कोई दुख हो, वह कहीं घूमने गया हो या फिर किसी दावत में गया हो, लोग हर तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें कपल ने भूलकर भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा हो जाएगा.

सपना चौधरी को छोटी बच्ची ने गदर डांस से चटा दी धूल, Video हो गया वायरल

तहलका मचा रहा हनीमून का वीडियो
हनीमून हर कपल की जिंदगी का ऐसा लम्हा होता है, जो की बेहद प्राइवेट होता है लेकिन कुछ नई नवेली जोड़े अपने इस लम्हे को बेहद खास बनाना चाहते हैं. इसके चलते वह इसका वीडियो भी रिकॉर्ड करवाते हैं लेकिन आप जरा उसे कपल के बारे में सोचिए, जिसका हनीमून का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो जाए तो उसका क्या हाल होगा?

रसगुल्ला खिलाने की रस्म में टकरा गए जीजा-साली के होंठ, Video हो गया वायरल

हनीमून के वीडियो में है क्या आखिर
अगर आप कुछ और सोचें, इससे पहले हम आपको बता दें कि इस वीडियो में अश्लील जैसा कुछ भी नहीं है. यह वीडियो बेहद प्यारा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक कपल के हनीमून का है, जिसमें एक नया नवेला जोड़ा अपना हनीमून मनाने के लिए बाहर पहुंचा था. यहां पर हस्बैंड अपनी नई नवेली वाइफ को सरप्राइज देने के लिए उसके लिए स्विमिंग पूल को फूलों से सजवाता है और उस पर वह फूलों से ही हैप्पी हनीमून लिखवाता है.

हनीमून के इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि हस्बैंड अपनी बीवी की आंखों को बंद करके लेकर आता है और फिर उसे फूलों से सजे स्विमिंग पूल को दिखाता है. पति से यह सरप्राइज का पाकर नई नवेली दुल्हन भी उसे रोमांटिक होने लगती है और फिर दोनों एक दूसरे को किस करते हैं हालांकि इस वीडियो का कई लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कहीं गलती से तो नहीं वायरल हो गया. कुछ लोग कह रहे हैं कि आगे का वीडियो कब आएगा, यह भी बता दो. बता दें कि हनीमून कपल का यह वीडियो वेड अबाउट नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. इसके साथ ही इस पर 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version