विदेश वाला फील देती हैं Greater Noida की ये 6 जगहें, खर्चा भी लगेगा बेहद कम

Greater Noida Visiting Places: अगर आप Delhi-NCR के निवासी हैं तो अक्सर ही आपको घूमने वाली जगह को लेकर के काफी मशक्कत करनी पड़ती होगी. दिल्ली एनसीआर में आपने अभी तक की कई जगहों को घूमा होगा. इनमें ऐतिहासिक जगहों से लेकर के मॉल्स तक शामिल हैं लेकिन बात जब ग्रेटर नोएडा की आती है तो लोगों को लगता है कि यहां पर बहुत खास जगह नहीं हैं. अगर आपकी भी सोच ऐसी है तो आप गलत हैं.

उससे भी ज्यादा मजेदार बात तो यह है कि यहां पर एक से बढ़कर एक मॉल्स तो मौजूद हैं ही, साथ ही साथ बड़ों के लिए मंदिर, बच्चों के लिए म्यूजियम से लेकर के कपल्स के लिए शॉपिंग प्लेसेस भी काफी मौजूद हैं. वहीं, वीकेंड पर इन जगहों की भीड़ बढ़ जाती है क्योंकि यहां पर दिल्ली से लेकर के नोएडा तक की लोग आते हैं. दरअसल इन जगहों पर घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा जेब खर्च भी नहीं करना होगा.

ये हैं भारत की सबसे सस्ती हनीमून वाली जगहें, कम बजट में करें फुल एंजाय

ग्रेटर नोएडा की कौन सी बेस्ट जगहें हैं, जहां पर आप घूमने जा सकते हैं, चलिए बताते हैं-

सुराजपुर बर्ड सेंचुरी
अक्सर देखा जाता है कि जॉब करने वाले लोग पहाड़ों पर या फिर कहीं दूर घूमने नहीं जा पाते हैं और वह नेचर के साथ समय नहीं गुजार पाते हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा में स्थित सुराजपुर बर्ड सेंचुरी बहुत ही शानदार जगह है. यह यमुना नदी से लगभग 761 एकड़ वेटलैंड को कवर करते हुए बना हुआ है. पक्षी प्रेमियों के लिए यह बहुत ही शानदार जगह है. अगर आप रिफ्रेश महसूस करना चाहते हैं तो आपके यहां पर जरूर जाना चाहिए. जानकारी के अनुसार, यहां पर 80 से ज्यादा प्रजातियां के पक्षी निवास करते हैं. सुराजपुर बर्ड सेंचुरी सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहती है और यह UPSIDC Site A, सूरजपुर पर स्थित है.

सिटी पार्क
अगर आप नेचर लवर हैं आपको सुकून पसंद है तो आपको ग्रेटर नोएडा के Alpha-II Commercial Belt के सामने स्थित सिटी पार्क में जरूर जाना चाहिए. यह हरियाली से भरा हुआ है. यहां पर रंग-बिरंगे फूलों की भरमार है. चाहे परिवार के साथ समय गुजारना हो या फिर अपने पार्टनर के साथ, यह बेहद ही परफेक्ट जगह मानी जाती है. यहां पर जाने वाले लोग बैडमिंटन, क्रिकेट के साथ-साथ वॉलीबॉल समेत आउटडोर गेम्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां पर मार्च के महीने में फ्लावर शो भी आयोजित किया जाता है. परिवार और पार्टनर दोनों के साथ ही क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन है. सिटी पार्क सुबह 6:00 बजे खुल जाता है और शाम को 7:30 बजे बंद होता है.

स्टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम
अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपको ग्रेटर नोएडा के Stellar Gymkhana Club के अंदर स्थित स्टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम में जरूर जाना चाहिए. यह बहुत ही इंटरैक्टिव है और बच्चों के लिए बहुत ही सुटेबल प्लेस है. यहां पर जाने के बाद बच्चे एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाएंगे. उनकी जिज्ञासा बढ़ेगी और वह काफी कुछ सीखेंगे. इस म्यूजियम में बच्चों के लिए फाइन मोटर स्किल्स और प्रॉब्लम सॉल्विंग से जुड़े हुए कई गेम्स हैं, जो कि बच्चों को अट्रैक्ट करते हैं. यह म्यूजियम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है.

ओमेक्स, कनॉट प्लेस
दिल्ली के कनॉट प्लेस के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा में भी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है, जिसका नाम है ओमेक्स कनॉट प्लेस. शॉपिंग करने वालों के लिए यह बहुत ही बेहतरीन प्लेस है. सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक माना जाने वाला यह प्लेस काफी हद तक दिल्ली के कनॉट प्लेस से मिलता जुलता है. चाहे परिवार के लिए हो या फिर पार्टनर के लिए यहां पर एक से बढ़कर एक ग्लोबल ब्रांड मौजूद हैं. यहां पर ऑफिस स्पेस के साथ-साथ फाइव स्टार होटल और फूड कोर्ट भी मौजूद हैं. यह सुबह 9:00 से लेकर रात के 11:00 तक खुला रहता है और यहां ग्रेटर नोएडा के Block H, Beta II में स्थित है.

Pre Wedding Shoot के लिए बेस्ट हैं कानपुर की ये 5 जगहें, नहीं होगा ज्यादा खर्च

ग्रैंड वेनिस मॉल
वेनिस शहर और इटालियन वास्तुकला के भव्यता को दर्शाता हुआ ग्रेटर नोएडा का यह माल बहुत ही पॉपुलर है. यह जाना माना शॉपिंग सेंटर भी है. लीजिंग टावर ऑफ़ पीसा, ट्रेवी फाउंटेन के साथ-साथ स्टेचू ऑफ़ जूलियस सीज़र जैसी कई पॉपुलर जगह की कॉपियां मौजूद हैं. यहां पर कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. यहां पर गोंडोला राइड भी मौजूद है और फूड कोर्ट का खाना तो वाकई बेहद लाजवाब है. ग्रेटर नोएडा का ग्रैंड वेनिस मॉल सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है और यह Site IV, परी चौक के पास स्थित है.

श्री दिगंबर जैन मंदिर
ग्रेटर नोएडा का दिगंबर जैन मंदिर यहां पर घूमने आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस मंदिर की खास बात यहां की अलग तरह से डिजाइन की गई दीवारें हैं. आध्यात्मिक चीजों से जुड़ने की चाह रखने वालों के लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन है. यहां पर जाने पर आपको एक अलग ही शांति महसूस होगी. यहां पर दिन और रात दोनों के समय ही अलग नजर नजर आता है. दिगंबर जैन मंदिर 1st Cross Ave, Block F, Beta II में स्थित है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version