Noida News: अगर आप उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. Uttar Pradesh के गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों को 21 सितंबर को यानी कि आज दोपहर 2:00 से 22 सितंबर तक पूरे दिन बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. यह फैसला नोएडा जिला प्रशासन की तरफ से लिया गया है.
दरअसल ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जी का आयोजन किया जाएगा. इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि UP इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक रहेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए कार्यक्रमों में पहुंचेंगे. यही वजह है कि कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट और पैरेंट्स को परेशानी से बचाने के लिए स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है.
नोएडा में गजब की ‘फ्रूट चाट’ बेचता है यह चाट वाला, दौड़े-दौड़े खाने जाते हैं लोग
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस दौरान जो आगंतुक और दर्शक आएंगे, उनकी संख्या काफी होगी. इसी के चलते यह फैसला लिया गया है. दूसरी ओर जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा का कहना है कि स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस वजह से यह आदेश जारी किए गए हैं.
दिल्ली में यहां सबसे सस्ते मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स, झोला भरकर ले जाते हैं लोग
नोएडा वासी इन बातों का भी रखें ध्यान
जानकारी के लिए बता दें कि गौतमबुद्धनगर जिले में इस सप्ताह दो इंटरनेशनल इवेंट्स की मेजबानी होने जा रही है. इसके चलते प्रशासन ने पूरे जिले में 2 दिन की छुट्टी कर दी है हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलाने के लिए स्कूलों को परमिशन दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक का यह आदेश पूरे गौतम बुद्ध नगर में प्रभावी रहेगा. इसमें दादरी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा तीनों ही शामिल हैं. नोएडा में सीआरपीसी धारा 144 के तहत प्रतिबंध पहले से ही लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही प्राइवेट ड्रोन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. अगर कहीं एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी होती है तो उसे भी चित्र भीतर करने के निर्देश दिए गए हैं नोएडा ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर यातायात डायवर्जन भी किए गए हैं.