Relationship Tips: जब एक लड़का-लड़की एक-दूसरे के साथ प्यार में होते हैं तो उन्हें एक-दूसरे की हर एक चीज बेहद प्यारी लगती है. वहीं, जैसे उनका पार्टनर उनसे दूर जाता है तो वह उन्हें तुरंत मिस करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में वह अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए या तो उनकी पसंद का खाना खाते हैं या उनकी पसंदीदा जगह पर घूमने जाते हैं या फिर इसके अलावा उनकी फेवरेट मूवी भी देख लेते हैं. ऐसा करने से उन्हें ऐसा लगता है कि उनका पार्टनर उनके आसपास है लेकिन साइंस में एक और अनोखी बात कही गई है, जो कि आपको हैरान कर सकती है.
सुनने में थोड़ा सा अजीब लगेगा लेकिन हाल ही में एक रिसर्च हुई, जिसमें बताया गया कि अगर किसी का पार्टनर उनसे दूर है और उन्हें वह मिस कर रही हैं और अकेलापन दूर करना चाहती हैं तो पार्टनर के कपड़ों को सूंघने से यह दिक्कत दूर हो सकती है और साथ ही आपका तनाव भी काफी हद तक कम हो सकता है. अगर आप इसे ट्राई करते हैं तो आपको ठीक वही खुशी महसूस होगी, जैसा आपकी पार्टनर के साथ होने पर होती है.
चंद दिनों में दिखने लगेंगे जवान, नारियल तेल में इस तरह मिलाकर लगाएं फिटकरी
साइंस ने कहीं यह बात
इस रिसर्च के बारे में बताया है कनाडा की यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया से ग्रेजुएट और रिसर्च की हेड ऑथर ऑथर मार्लिस होफर ने. उनका कहना है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने पार्टनर के कपड़े पहनना बेहद पसंद होता है. वहीं, जब पार्टनर साथ नहीं होता तो बेड में उसी के साइड सोते भी हैं.
इस रिसर्च में खुलासा हुआ है कि सबसे ज्यादा फायदा लोगों को पार्टनर के कपड़े सूंघने पर होता है और उन्हें अपने मेल पार्टनर की महक उससे मिलती है. मार्लिस होफर का कहना है कि रिसर्च में यह भी बताया गया कि पार्टनर के दूर होने पर उनकी स्मेल तनाव को कम करती है.
किन लोगों को मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए?
जानकारी के अनुसार, अगर कोई फीमेल अपने पार्टनर के कपड़े पहनती है, उसकी शर्ट पहनती है तो उसके तनाव को कम करने में काफी मदद मिलती है. इसके साथ-साथ उनका रिश्ता भी मजबूत होता है. ऐसा करने से लड़कियां यह समझ पाती हैं कि वह सामने वाले पार्टनर को कितना प्यार करती हैं और उनकी इमोशनल बॉन्डिंग भी मजबूत होती है.