Sali Run Away With Jija: यह तो आप जानते ही हैं कि आजकल शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं तो कहीं ना कहीं आपको किसी गली-मोहल्ले या फिर शहर में ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे जाती है. सोशल मीडिया पर भी शादी ब्याह से जुड़ी हुई तमाम खबरें आजकल वायरल हो रही हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें सगाई से ठीक 1 दिन पहले ही एक साली ने अपने जीजा के साथ मिलकर खतरनाक कांड कर डाला. इसके चलते एक नहीं बल्कि 3 जिंदगियां बर्बाद हो गई.
देवर और भाभी की हुई आखें चार, पति को पता चला तो कर दिया यह मजेदार कांड
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पर गांव के एक युवक का उसकी ही साली के साथ अफेयर चल रहा था. जीजा तो जीजा साली भी अपने जीजा के प्यार में पागल थी. दोनों एक-दूसरे के साथ जीने की मरने की कसमें भी खा चुके थे हालांकि इस बात की भनक किसी को नहीं लगी. वहीं युवती के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.
बात का पता चलते ही सगाई से ठीक 1 दिन पहले लड़की अपने घर वालों के खिलाफ जाकर अपने जीजा के साथ भाग गई. हैरानी की बात तो यह है कि घर वालों को पता लगते ही युवती के पिता ने अपने ही दामाद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी. पुलिस ने जब दोनों की छानबीन शुरू की और दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई. यहां पर युवती की शादी शुदा बड़ी बहन भी पहुंच गई.
देवर ने भाभी पर डाली गंदी नजर, बाथरूम में किया ये घिनौना कांड
बड़ी बहन ने रख दी शर्त
पुलिस से लेकर हर कोई तब हैरान रह गया जब युवती की शादीशुदा बड़ी बहन ने अजीब सी शर्त रख दी. उसका कहना था कि भले ही उसका पति उसकी बहन को लेकर भागा है. अगर वह दोनों साथ रहना चाहते हैं तो उसे कोई ऐतराज नहीं है, शौक से रहे लेकिन उसे अपनी पति की सारी प्रॉपर्टी चाहिए. वहीं, साली भी अपने जीजा के साथ जिंदगी बिताने के लिए जिद पर अड़ी रहीं.
बता दें कि उघैती थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक घर पर हुई थी हालांकि युवक अपनी पत्नी से ज्यादा अपनी साली से प्यार करता था. दोनों के बीच ऐसा पेड़ शुरू हुआ कि दोनों एक-दूसरे के बिना जिंदगी सोच भी नहीं सकते थे. जब युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी तय की तो वह अपने जीजा के साथ भाग गई.