Shakun-Apshakun: हिंदू धर्म में कई सारी चीजों को मान्यता दी जाती है. हिंदू धर्म में जिंदगी में रोज घटने वाली कुछ घटनाओं को शुभ तो कुछ घटनाओं को अशुभ बताया जाता है. कई तरह की संस्कृतियों और धार्मिक परंपराओं के मुताबिक, लोग इन्हें मानते हैं हालांकि कुछ लोग इसे अंधविश्वास भी कहते हैं लेकिन पुरातन समय से चली आ रही कुछ बातों को मानने वाले आज भी इन बातों में दृढ़ विश्वास रखते हैं.
ऐसे में आज हम आपको कुछ संकेत बताने जा रहे हैं, जो कि शकुन-अपशकुन का संकेत माने जाते हैं. ऐसे में किन बातों का घटित होना शुभ माना जाता है और किन बातों का घटित होना अशुभ माना जाता है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं-
अपशकुन संकेत देने वाली घटनाएं
अगर किसी की दुकान पर कौवा बैठता है तो उसके लिए कहा जाता है कि यह व्यापार में हानि का संकेत होता है.
अगर आपके द्वार पर किसी पक्षी का अंडा गिरता है तो भी इसे लोग धन हानि का संकेत मानते हैं.
कहते हैं कि शुक्रवार के दिन अगर ताला टूटता है तो लोग इसे अशुभ मानते हैं और कहते हैं कि इससे धन की हानि होती है.
शादी वाले दिन बारिश का होना अपशकुन माना जाता है.
इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां
कहते हैं कि दिवाली के दिन अगर किसी को कुत्ता काट ले तो अपशकुन होता है. ब्राह्मण समाज में इसे अशुभ बताया गया है.
अगर कोई सपने में देखता है किसी के दांत टूट रहे हैं तो इससे बुरा लक्षण माना जाता है और उसे अपशकुन समझा जाता है.
अगर किसी शहर में अचानक से बिजली कट जाती है तो इसे भी दुर्भाग्य का ही संकेत माना जाता है. यह बुरा अपशकुन होता है.
एकादशी के दिन कुछ लोग मांस मदिरा या फिर नॉनवेज का सेवन करते हैं, यह एक अपशकुन माना जाता है.
आटा गूंथते समय मिलाएं ये 6 चीजें, जिंदगी में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां
अगर किसी का रास्ता बिल्ली काट जाए तो हिंदुओं में इससे अपशकुन कहा जाता है.
शकुन संकेत देने वाली घटनाएं
अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहे हैं और आपको गाय दिख जाती है तो इसे शुभ शगुन माना जाता है.
इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय अगर आपको गाय की आवाज आती है तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है.
सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!
किसी आवश्यक काम के लिए घर से बाहर जाते समय अगर रास्ते में कोई महिला अपने बच्चे के साथ खड़ी है तो यहां शुभ फल देने वाला माना जाता है.
किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए जाते समय अगर रास्ते में किसी वृद्ध की शव बारात दिख जाए तो यह भी शुभ माना जाता है.
अगर किसी की छत पर किसी पक्षी के द्वारा कोई आभूषण गिरा हुआ मिलता है तो हिंदुओं में इसे शकुन माना जाता है.
घर से निकलते समय रास्ते में किसी भिखारी का मिलना शुभ शकुन माना गया है. कहते हैं भिखारी को दान देकर आगे बढ़ने से सभी कार्य पूर्ण होते हैं.
आपको बता दें कि यह सारी बातें हिंदुओं में शगुन अपशकुन के कारण मान्य है. इन्हें मानना-ना मानना, आपके ऊपर निर्भर करता है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.