kolkata eden garden acciden

World Cup 2023 के बीच ईडन गार्डन में बड़ा हादसा, आज ही होना है पहला मैच

Eden Gardens World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक की कल 25 मैच हो चुके हैं. इनमें सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं. अभी तक भारत के ऐतिहासिक मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन में एक भी मैच नहीं खेला गया है. कोलकाता के ईडन गार्डन में वर्ल्ड कप का पहला मैच कल यानी की 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले इस मैच से पहले ही ईडन गार्डन स्टेडियम में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है.

इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच से पहले ही स्टेडियम की बाहरी दीवार का एक हिस्सा अर्थ मूविंग मशीन से टकरा जाने से ढह गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही खबरों के अनुसार, दीवार का जो हिस्सा गिरा है, वह गेट 3 और 4 के बीच का है. यह स्टेडियम में फ्लड लाइट टावरों में से एक के काफी नजदीक है. यह हादसा मरम्मत का काम होते समय हुआ है. जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है.

वर्ल्ड कप में छा गए रोहित शर्मा, रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद नाम करेंगे ये कीर्तिमान

जानकारी के अनुसार, ईडन गार्डन में सेमीफाइनल समेत वर्ल्ड कप 2023 के कुल 5 मैच खेले जाएंगे. इनमें से पहले मैच 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच होना है. 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच खेला जाएगा. वहीं, 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना साउथ अफ्रीका से इसी मैदान पर होगा. 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम ईडन गार्डन में एक दूसरे के सामने होगी जबकि वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच की मेजबानी भी इसी मैदान को मिली है, जो की 16 नवंबर को खेला जाएगा.

ऐतिहासिक ग्राउंड्स है ईडन गार्डन स्टेडियम
बता दें कि ईडन गार्डन स्टेडियम एक ऐतिहासिक ग्राउंड है. यहां पर करीब 66000 दशकों के बैठने की व्यवस्था है. यहां अभी तक की कुल 31 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इन सभी मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कुल 18 मैच जीते हैं. वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं. एक के मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top