find lost stolen phone by i

चोरी हुए फोन की नहीं रही टेंशन, इस सेटिंग से तुरंत पता चलेगी इग्जैक्ट लोकेशन

How To Find Lost Phone: आजकल हर कोई अपने ज्यादातर कामों के लिए मोबाइल पर ही डिपेंड होता है. उसे ऑनलाइन पेमेंट करना हो या फिर पढ़ाई से जुड़ा कोई काम हो ऑफिस से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट हो या फिर घर में कोई सामान मंगाना हो, बिना मोबाइल के काम चलता ही नहीं है. आजकल तो एक-एक घर में चार से पांच मोबाइल तो हो जाते ही हैं. कुछ लोगों के पास तो दो फोन होते हैं. कई लोगों के पास तो इतना काम होता है कि लोग अपने लिए दो फोन खरीद कर रखते हैं. एक जिससे सारे काम करते हैं और एक अपने उसे के लिए लेकिन कई बार जरा सी लापरवाही या फिर गलती के चलते अगर महंगा फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो लोग टेंशन में आ जाते हैं.

ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको आपके चोरी हुए फोन के बारे में एक ऐसी इनफॉरमेशन लेकर आए हैं, जिससे आप अपना खोया या चोरी फोन वापस पा सकते हैं.

फोन का IMEI नंबर करें इस्तेमाल
बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं है लेकिन बता दे कि आपका फोन में मौजूद IMEI यानी की International Mobile Equipment Identity नंबर. यह काफी फायदेमंद होता है. जी हां, यह एक तरह से फोन का आईडेंटिटी सर्टिफिकेट माना जाता है, जिसे बदलना नामुमकिन है. ऐसे में आपको अपने फोन का यह नंबर हमेशा नोट करके रखना चाहिए.

अब नहीं चोरी होगी आपकी कार! Jio का ये डिवाइस लगाते ही मिलेगी गाड़ी की हर एक अपडेट

कैसे करें चेक
अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको स्टार *#06# नंबर डायल करना है. इसके बाद यहां पर आपको दो आईएमइआई नंबर नजर आएंगे. इन नंबर्स को आपको कहीं ना कहीं नोट करके रख लेना चाहिए, जिससे कि अगर कभी गलती से आपका मोबाइल कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो इन नंबर से जरिए ही आप अपने फोन को तुरंत ट्रैक कर सकते हैं.

कहां मिलता है आईएमइआई नंबर
ज्यादातर आईएमइआई नंबर फोन के डिब्बे में बारकोड के ऊपर लिखा होता है या फिर मोबाइल के बैटरी स्लॉट के ऊपर लिखा हुआ मिल जाता है.

AI Deepfake: न बनाएं किसी का नकली वीडियो, लगेगा लाखों का जुर्माना, इतने साल की होगी जेल

फाइंड माय डिवाइस
अगर आप अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको अपने फोन के लिए फाइंड माय डिवाइस इस ऐप में आपको ट्रैकिंग के लिए आईएमइआई नंबर, मोबाइल नंबर, फोन से लिंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करनी पड़ती है. इसके बाद यह ऐप आपको आपके फोन को ट्रैक करने में काफी मदद करती है.

CEIR पोर्टल
फोन खो जाने जैसी कभी समस्या से निपटने के लिए आप सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पर भी लॉगिन कर सकते हैं और यहां पर अपने फोन के चोरी होने की कंप्लेंट फाइल कर सकते हैं. यहां पर आपको हर यूजर के फोन का मॉडल नंबर, सिम नंबर और IMEI नंबर मौजूद होते हैं. चोरी हुए फोन को ढूंढने के लिए सरकारी एजेंसी मोबाइल मॉडल और आईएमइआई नंबर को मैच करती है इससे फोन जल्दी मिल जाने के चांसेस होते हैं.

Google Lens इन मुश्किलों को कर देगा आसान, जानिए कैसे करता है काम

अगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो सबसे पहले आपको http://google.com/android/find वेबसाइट पर क्लिक करना चाहिए. इसके बाद यहां से आप जीमेल अकाउंट को साइन इन करिए. ध्यान रहे आपको वही जीमेल अकाउंट साइन इन करना है जो कि आपका फोन में लॉग इन है. इसके बाद आपको आपके फोन की सही लोकेशन दिख जाएगी. अगर उसमें मोबाइल डाटा या फिर लोकेशन सर्विस पहले से ही ऑन है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top