diwali par dhan prapti ke m

दिवाली के दिन करें धन प्राप्ति के ये 10 महाउपाय, दिन-दूनी रात चौगुनी मिलेगी तरक्की

Diwali 2023 Maha Upay for Money: साल 2023 की दिवाली 12 नवंबर यानि की रविवार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. कहते हैं दिवाली के दिन जो लोग माता लक्ष्मी और गणपति की भगवान कुबेर के साथ पूजा करते हैं, उनके घर में धन-दौलत की बारिश होने लगती है और सुख समृद्धि के योग बनते हैं. ऐसे में आज हम आपको दिवाली के दिन धन प्राप्ति के कुछ आसान से महाउपाय लेकर आए हैं, जिनको अगर आप करते हैं तो दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की के मार्ग आपके लिए खुल जाएंगे.

ये दिवाली के महाउपाय आपकी जिंदगी में धन की बारिश करवा देंगे. मान्यता है कि यह उपाय जिंदगी के सभी धन संकटों को हर लेते हैं और माता लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होता है.

इन राशियों के लिए बहुत लकी है दिवाली 2023, सम्मान-तरक्की और धन तीनों का बना योग

सिक्कों की पूजा
दिवाली के दिन उन सिक्कों की पूजा बहुत मान्य होती है, जिन पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी बने होते हैं. अगर यह सिक्के चांदी के हों तो यह और भी ज्यादा शुभ होते हैं और उनकी पूजा काफी फलदाई मानी जाती है.

11 कौड़ी भरेंगी तिजोरी
दिवाली के दिन 11 कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधें और फिर उन्हें तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि लक्ष्मी पूजा में इस्तेमाल की हुई इन 11 कौड़ियों को तिजोरी में रखने से धन वृद्धि के योग बनते हैं.

कपूर खत्म करे नकारात्मकता
दिवाली की रात पूजा के बाद एक दीपक में पांच कपूर रखें और फिर उन्हें जलाकर पूरे घर में घूमें. ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होती है और घर परिवार की सुख-समृद्धि के योग बनते हैं.

दिवाली पर करें महा बचत, पुराने कपड़ों से बनाएं ये नई चीजें! देखते रह जाएंगे मेहमान

पान के पत्तों का चढ़ावा
माता लक्ष्मी को पान के पत्ते बेहद प्रिय होते हैं. दिवाली के दिन पान के पांच पत्ते ले और पांच लौंग उन में बांधकर देवी लक्ष्मी को चढ़ा दें. इसके बाद इन पान के पत्तों को मौली से बांधकर घर की पूर्व दिशा में लटका दें. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

चावल का उपाय
दिवाली के दिन चावल का उपाय भी काफी फलदाई माना जाता है. इसके लिए दिवाली वाले दिन 5 या 7 छोटे-छोटे कलश में चावल भर कर रखें और फिर दिवाली के अगले दिन उन्हें दान कर दें. ऐसा करना धन वृद्धि के योग बनता है.

कलश है शुभ
दिवाली की पूजा में कलश का काफी अहम योगदान होता है. इसके लिए उस कलश पर आम के पत्ते और नारियल रख लें. इसके बाद कलश के पास दीपक रखकर चलाएं. हिंदू धर्म में इस तरह से किया गया उपाय धन प्राप्ति के योग्य माना जाता है.

दिवाली पर कर लें ये टोटका, साल भर छप्परफाड़ होगी धन की बारिश

सातमुखी दीपक
दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार या फिर तिजोरी के सामने अथवा गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के सामने सातमुखी दीपक जलाने से भगवान गणेश, माता लक्ष्मी दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अगर आपकी जिंदगी में आर्थिक संकट चल रहे हैं या किसी अन्य तरह की समस्या चल रही है तो आपको दिवाली के दिन ये 10 महाउपाय जरूर करने चाहिए. इससे आप अपनी जिंदगी में धन की कमी महसूस नहीं करेंगे.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

1 thought on “दिवाली के दिन करें धन प्राप्ति के ये 10 महाउपाय, दिन-दूनी रात चौगुनी मिलेगी तरक्की”

  1. Armanunderpin

    Your detailed breakdown of the must-do remedies is a game-changer. I’ve always participated in the rituals but never fully understood the significance behind each step. Your explanations not only clarified things but also sparked a renewed enthusiasm for the upcoming celebration.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top