सख्त हुए Youtube के नियम, बैन हो सकता है ऐसा कंटेट बनाने वाले लोगों का चैनल

Youtube Online Gambling Policy: अगर आप भी अपना Youtube चैनल चला रहे हैं और चाहते हैं कि वह हमेशा चलता रहे तो आपको अभी से सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यूट्यूब ने कुछ नए नियम लागू किए हैं, जिसके अनुसार आपको उनका पालन करना बेहद जरूरी है. अगर आप अपने कंटेंट में ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सकती है. इतना ही नहीं ऐसे क्रिएटर्स को यूट्यूब के प्लेटफार्म से बैन भी किया जा सकता है.

बता दें कि Youtube ने गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट को लेकर के अपने नियमों को और अधिक सख्त कर दिया है. Youtube ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ सख्ती बरतने जा रहा है. कंपनी ने घोषणा की है कि उन सभी क्रिएटर्स को Youtube से बैन किया जाएगा, जो की अनसर्टिफाइड गैंबलिंग वेबसाइट्स और एप्स को प्रमोट करते हैं. इतना ही नहीं, कंपनी उन तमाम क्रिएटर्स के अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है, जो की अपने कंटेंट में गूगल की तरफ से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस के LOGO या फिर लिंक को दिखाते हैं.

Instagram पर तेजी से पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए दमदार टिप्स, जल्द होंगे पॉपुलर

Youtube ने कियों उठाया यह कदम
Youtube के मुताबिक, कंपनी के इस कदम से कसीनो गेम्स और एप्स समेत गैंबलिंग से जुड़ा कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर प्रभावित होंगे हालांकि कम्युनिटी और खास करके युवा पीढ़ी को बचाने के लिए यह कदम बेहद ही जरूरी है हालांकि गैंबलिंग साइट्स और एप्स पर व्यूवर्स को रीडायरेक्ट करना तो पहले से ही नियमों का उल्लंघन माना जाता था. वहीं अब अगर कोई भी क्रिएटर किसी भी गैंबलिंग एप या फिर साइट से गारंटी रिटर्न मिलने का दावा करता है तो उसका कंटेंट पूरी तरह से प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा.

कब से लागू होंगे ये नियम
Youtube ने फैसला किया है कि उन सारे वीडियोज पर एज रिस्ट्रिक्शन लगेंगे, जो कि किसी ऑनलाइन कैसीनो साइट्स या फिर एप्स का प्रमोशन करते हैं. इस तरह के वीडियो 18 साल के कम उम्र के और साइन आउट रहने वाले व्यूवर्स को नहीं दिखाए जाएंगे. Youtube के यह सभी नियम 19 मार्च से लागू हो जाएंगे.

दरअसल ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर के गूगल ने कड़ी नीतियां बनाई हुई हैं. भारत में भी गैंबलिंग संबंधी विज्ञापनों पर बैन लगा हुआ है और यूट्यूब किसी भी ऑनलाइन केसिनो गेम्स का प्रमोशन नहीं करने देता है.

ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान वरना होंगे परेशान

ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स से होती है करोड़ों की कमाई
भारत की बात करें तो यहां पर ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स पर हर महीने काफी संख्या में लोग जाते हैं. डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एड के जरिए कर अवैध गैंबलिंग साइट्स पर 3 महीना में 4.3 करोड विजिट्स रिकॉर्ड हो चुकी हैं. वहीं डायरेक्ट यूआरएल के माध्यम से भी इन साइट्स पर 100 करोड़ से अधिक विजिट्स रिकॉर्ड हुई हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version