snakes shedding skin

केंचुली उतारते समय क्यों छिप जाते हैं सांप? सामने आई बड़ी कमजोरी

Why do snakes hide while shedding their skin: सांपों की दुनिया बहुत ही रहस्यमयी मानी जाती है. जब भी किसी के सामने सांप का नाम लिया जाता है तो उसके होश उड़ जाते हैं. सांपों का जिक्र होते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, अगर कहीं रास्ते में नजर आ जाए तो लोग तुरंत किनारा कर लेते हैं. भारत में सांपों से जुड़ी कई तरह की कहानियां भी खूब सुनी और पढ़ी जाती हैं. सभी सांप जहरीले और खतरनाक नहीं होते हैं लेकिन कुछ तो इतने जहरीले होते हैं कि उनकी फुंफकार से इंसान की जान भी जा सकती है.

फांसी देने से ठीक पहले जल्लाद कैदी के कान में क्या कहता है?

आपने सांपों के केंचुली उतारने वाली कहानियां तो खूब सुनी होंगी. इसको लेकर भारत में कई मान्यताएं भी प्रचलित हैं लेकिन आज सांपों की केंचुली उतारने के पहलू पर वैज्ञानिक तरीके से बात करेंगे. सांप एक ऐसा जीव है, जिसकी जिंदगी बाकी जीवन से काफी भिन्न होती है. उनकी जिंदगी की सबसे अहम प्रक्रिया के बारे में की जाए तो वह होती है केंचुली बदलना.

सारे सांप अपनी जिंदगी में करीब 4 से 5 पर केंचुली बदलते हैं और यह प्रक्रिया सामान्य मानी जाती है. जब भी कोई सांप केंचुली बदलता है तो इस प्रक्रिया को मोल्टिंग (Moulting) कहा जाता है. बता दें कि कोई सांप केंचुली तभी बदलता है जब उसके शरीर में बदलाव होता है. दरअसल जब भी किसी सांप का शरीर बढ़ता है तो वह केंचुली उतारने लगता है. जब भी कोई सांप के शरीर से केंचुली उतारता है तो इसके बाद उसे नई त्वचा मिलती है. इसके साथ ही साथ उसकी बॉडी पर जमे हुए सभी तरह के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इसके बाद सांप काफी एक्टिव हो जाता है.

छिपकर उतारते हैं केंचुली
आपको जानकर हैरानी होगी कि केंचुली हटाने की प्रक्रिया के बाद सांप और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि सांप हमेशा किसी जगह पर छिपकर या झाड़ियों में ही केंचुली उतारते हैं. इसके पीछे वजह बताई जाती है कि केंचुली उतारने की प्रक्रिया काफी लंबे समय तक चलती है. इस प्रक्रिया में घंटों से लेकर के कई दिन भी लग सकते हैं.

घर के अंदर भी नहीं देख सकते हैं ऐसे वीडियोज, अरेस्ट कर लेगी पुलिस

कमजोर हो जाते हैं सांप
केंचुली उतारते समय सांप को काफी ज्यादा दर्द होता है. इस वजह से उनकी आंखें सफेद और धुंधली हो जाती हैं और उनको दिखना भी कम हो जाता है. यही वजह है कि सांप किसी ऐसी जगह पर छिपकर केंचुली उतारते हैं कि वह किसी को दिखाई ना दें. नहीं तो वह दूसरों का शिकार हो सकते हैं. केंचुली उतारते समय सांप अंदर से काफी कमजोर हो जाते हैं. इसी वजह से वह छुप करके केंचुली उतारना पसंद करते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top