helmet me baitha cobra

हेलमेट में बैठा था जहरीला कोबरा, Video बनता देख लगा फुंफकारने

Snake Cobra Viral Video: किंग कोबरा कितना ज्यादा खतरनाक होता है, इसके बारे में तो आप जानते ही हैं. अगर कहीं पर किसी को छोटा-मोटा सांप दिखे जाए तो लोग भागना शुरू कर देते हैं लेकिन अगर किसी के सामने किंग कोबरा आ जाए तो उसकी तो सिटी-पिट्टी गुम हो जाती है. किंग कोबरा को देखते ही इंसान की हालत टाइट हो जाती है, ऐसे में जरा उसे इंसान के बारे में सोचिए इसके हेलमेट में जहरीला और खतरनाक किंग कोबरा छिपा बैठा हो.

जी हां, क्या आप यह यकीन कर सकते हैं कि किसी के हेलमेट में कोबरा छिपा हो सकता है. अगर नहीं तो आज यह वीडियो देखकर आप यह मानने पर मजबूर हो जाएंगे. अब तक आपने सांपों को जंगल, चिड़ियाघर या कहीं जंगली एरिया में घूमते देखा होगा या उनके होने के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें किंग कोबरा हेलमेट में बड़े ही शांत तरीके से बैठा है. वहीं, जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग उसे पर अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को @d_shrestha10 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 43 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

जहरीले किंग कोबरा को कंधे पर बिठाकर महिला ने गांव घुमाया, बोली- मेरे बेटे का पुनर्जन्म है

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक किंग कोबरा हेलमेट में छिपा हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि हेलमेट और उस कोबरा का रंग काफी मिल-जुल रहा है. ऐसे में जैसे ही एक इंसान कोबरा को दिखाने के लिए कैमरे को उसके करीब ले जाता है तो वह उसे पर हमला बोल देता है. यह वीडियो देखने के बाद आपकी रूह तक कांप जाएगी. आगे से आप जब भी कभी हेलमेट लगाएंगे तो आप पहले उसे चेक जरूर करेंगे.

गर्लफ्रेंड ने लिया पंगा तो गुस्साए बंदर ने बॉयफ्रेंड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Dev Shrestha (@d_shrestha10)

छत पर खड़े कुत्ते को अचानक छेड़ने लगा बंदर, Video देख हिल गए लोग

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग जल्दबाजी में बिना देखे हेलमेट पहन लेते हैं लेकिन यह वीडियो देखने के बाद आप जब भी हेलमेट पहनेंगे तो उसे एक बार चेक जरूर करेंगे. ध्यान रखें हमेशा हेलमेट को साफ सुथरा रखें और उसे साफ जरूर करें वरना अगर कभी के आपका हेलमेट में कुछ बैठ गया तो अंजाम कुछ भी हो सकता है.

Scroll to Top