Vastu Tips for Torn Purse: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके पास धन नहीं टिकता है. दिन-रात की कड़ी मेहनत के बावजूद भी उनके पास धन प्राप्ति के योग नहीं बनते हैं. वैसे तो वास्तु शास्त्र में धन प्राप्ति के कई उपाय बताए गए हैं लेकिन क्या आपने कभी फटे हुए पर्स का उपाय पढ़ा है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि आपके फटे हुए पर्स से भी धन की बारिश हो सकती है. आप यह मानने को तैयार तो नहीं होंगे लेकिन जब हम आपको इससे जुड़े उपाय बताएंगे तो आप जरूर मानने लगेंगे.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप अपने पुराने फटे हुए पर्स में ₹1 का सिक्का लाल कपड़े में बांधकर रखते हैं तो यह काफी शुभ होता है. इससे माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बरसना शुरू हो जाती है.
अगर आते हैं ऐसे सपने तो समझिए मां लक्ष्मी आप पर बड़ी प्रसन्न हैं!
अगर आपका पर्स पुराना हो गया है और कई जगह से फट गया है तो आपको लाल कपड़े में थोड़े से चावल के दाने लेकर के उसमें रख देने चाहिए. इसके बाद उन दानों को अपने नए पर्स में रखें. ऐसा करने से धन प्राप्ति के तगड़े योग बनते हैं.
वास्तु के मुताबिक, फटे पुराने पर्स में पान के पत्ते रखना काफी शुभ होता है. इससे धन से जुड़े संकट दूर रहते हैं.
इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां
वैसे तो वस्तु में फटे हुए पर्स का इस्तेमाल करना बेहद ही अशुभ होता है, ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं और कंगाली आ सकती है. कभी भी फटे और पुराने पर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना जिंदगी भर धन से जुड़े संकटों का सामना करना पड़ सकता है.
पर्स में फालतू चीजों को नहीं भर कर रखना चाहिए. कभी भी फटे हुए पर्स में फालतू के कागज नहीं रखने चाहिए. पर्स में रद्दी कागज रखने से दरिद्रता बढ़ती है.
Vastu Tips: पैसा-प्रमोशन-खुशियां सब दिलाएगा एलोवेरा का पौधा, यहां जानिए लगाने का सही तरीका
अगर आप चाहते हैं कि आप अपना पुराना पर्स अपने पास रखें तो ध्यान रखें कि वह खूब अच्छे तरीके से सिला हुआ हो. फटे हुए पर्स का इस्तेमाल अशुभ होता है.
ऐसे में आप अपने फटे पुराने पर्स के ये वास्तु उपाय अपनाकर धनवान बन सकते हैं.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.