कुंती को मिला यह श्राप आज तक भोग रही महिलाएं, नहीं पचा पाती हैं कोई बात

Why Do Women Gossip: अक्सर अपने लोगों के मुंह से सुना होगा या फिर खुद भी देखा होगा कि कोई भी लड़की हो या फिर महिला, उसके पेट में कोई बात नहीं पचती है. जी हां, इस बात को लेकर कई बार महिलाओं का मजाक भी उड़ता है कि उनसे कोई भी बात कह दो, वह छिपा नहीं पाती हैं. किसी न किसी से वह निकाल देती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.

महिलाओं के पेट में कोई भी बात ना पचा पाने की एक धार्मिक कहानी है. इसके मुताबिक जब आप को सच का पता चलेगा तो आप भी आगे से कभी भी महिलाओं को कोई रहस्य बताने से डरेंगे. बताया जाता है कि महिलाओं के पेट में कोई भी बात ना बचा पाने के पीछे की कहानी युधिष्ठिर और कुंती से जुड़ी हुई है.

दिन में इस समय जुबान पर आती हैं मां सरस्वती, संभलकर बोलें वरना…

कुंती ने छिपाया इतना बड़ा सच
दरअसल जब महाभारत का युद्ध खत्म हुआ तो पांडवों को अपने बड़े भाई कर्ण को मारने का दुःख काफी सता रहा था. उन्हें काफी दुख हो रहा था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. ऐसे में पांडवों के ऊपर भी अपने बड़े भाई की हत्या करने का पाप तो लग ही चुका था. बेचारे पांडव इस युद्ध में कई बार छले जा चुके थे लेकिन युधिष्ठिर को अपनी मां से इससे जुड़ी कोई भी उम्मीद नहीं थी. बता दें कि कुंती ने यह बात छुपा कर रखी थी कि कर्ण उनका ही बड़ा बेटा है. वहीं जब कर्ण की मृत्यु हो गई तो युधिष्ठिर को इस सच्चाई का पता चला तो वह बेहद ही परेशान हो गए थे.

चुटकियों में धन पाने के लिए करें ये आसान उपाय, पैसा है पैसा होगा

मां को ही श्राप दे डाला
युधिष्ठिर इतना ज्यादा गुस्से में भर गए कि उन्होंने अपनी मां से कह दिया कि उनकी वजह से उन्होंने अपने ही भाई कर्ण की हत्या कर डाली. अगर उन्हें पहले से सच्चाई पता होती तो शायद वह ऐसा कभी ना करते. युधिष्ठिर की मां ने कर्ण के पांडवों के बड़े भाई होने की बात छिपाई थी, इसको लेकर युधिष्ठिर गुस्सा हो गए और अपनी मां को श्राप दे दिया कि आज के बाद कोई भी नारी अपने दिल या पेट में कोई भी बात छिपा नहीं पाएगी. उसी दिन से यह मान्यता है कि महिलाओं के पेट में कोई बात टिक नहीं पाती है.

घर में ऐसे लगाएं ‘सात घोड़ोंं की पेंटिंग’, पूरे परिवार का चमक जाएगा भाग्य, होगा पैसा ही पैसा

महिलाएं आज तक भोग रहीं श्राप
कुंती को उनके बेटे का दिया हुआ श्राप समस्त महिलाओं पर हावी हो गया इसीलिए कोई भी महिला अपने पेट में कोई बात नहीं बचा पाती है. वहीं, साइंस का कहना है कि जब कोई अपनी बातें किसी से शेयर करता है तो यह उनके करीब आने का संकेत होता है. यहां तक की साइंस का यह भी मानना है कि कई बार गॉसिप करने की वजह से इंसान का दिल हल्का महसूस करता है, उसका दिमाग भी शांत होता है और उसके अंदर किसी भी तरह का तनाव नहीं होता है तो आज आपको पता चल गया कि आखिर क्यों महिलाएं कोई बात पचा नहीं पाती हैं. अगर युधिष्ठिर ने उसे दिन अपनी मां को यह श्राप नहीं दिया होता तो आज महिलाएं भी कई राज रख सकतीं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!
Exit mobile version