घर बैठे ऐसे कर्ल कर लें बाल, पार्टी में मचाएं धमाल

How to Curl Hair at Home: बाल हर इंसान की खूबसूरती में सबसे अहम रोल निभाते हैं. ऐसे में लड़कियां अपने बालों को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग होती हैं. किसी पार्टी-फंक्शन में जाना हो या कभी ऑफिस में जाना हो, लड़कियां सबसे पहले अपने बालों को या तो स्ट्रेट करती हैं या किसी हीटिंग टूल की हेल्प से कर्ल करती हैं. आजकल लड़कियों में कर्ली बालों का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है.

ऐसे में अगर आप भी पार्टी में जाने से पहले अपने बालों को कर्ल करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स लेकर आए हैं. इन उपायों से आपके बाल न तो किसी तरह से डैमेज होंगे और ना उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचेगा. बाल भी बड़े ही प्यार से कर्ल होकर अट्रैक्टिव लुक देंगे.

पतली-पतली चोटी बनाएं
अगर आप बिना किसी नुकसान के अपने बालों में कर्ल बनाना चाहती हैं तो आपको इसके लिए ब्रीडिंग की मदद लेनी चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले बालों को शैंपू करना है और फिर कंघी करके इन्हें सुलझा लेना है. फिर थोड़े-थोड़े बालों को लेकर के खूब पतली-पतली कई सारी चोटियां बनानी हैं हालांकि इस बात का भी ध्यान रखना है कि इस दौरान आपके बाल थोड़ा सा गीले हों. 2-3 घंटों तक बालों में पतली पतली चोटी बनाने के बाद उन्हें ऐसे ही छोड़ दें, जब आप अपने बाल खोलेंगे तो आपके बाल एकदम कर्ल मिलेंगे.

घर में मौजूद सरसों का तेल ही खत्म कर देगा गंजापन, बांस की तरह बढ़ेंगे बाल, तरीका यह अपनाएं

पेन-पेंसिल से करें बालों को कर्ल
कुछ लड़कियां बालों को कर्ल करने के लिए पेंसिल या फिर पेन की भी मदद लेती हैं. इसके लिए आपको अपने बालों को पहले हल्का सा गीला करना है और फिर थोड़े-थोड़ बालों को लपेटकर इन पर रबड़ बैंड लगा लेनी है. ऐसा करके अगर आप अपने बालों को 4 से 5 घंटे के लिए छोड़ देती हैं तो खुलने पर आपके बाल एकदम अच्छे से कर्ल हो जाएंगे.

पुरुषों के लिए अमृत से कम नहीं ‘किशमिश का पानी’, शादीशुदा जिंदगी में कर देंगे कमाल

टू साइड बन से बाल करें कर्ल
बालों को कर्ल करने के लिए बन की भी मदद ली जाती है. इसके लिए सबसे पहले बालों को शैंपू करना चाहिए और फिर बालों को तौलिए से हल्का सुखा लेना चाहिए. जब बाल हल्के गीले रहें तो उनमें दोनों तरफ 2 बन बना लीजिए. चार-पांच घंटे के लिए अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दीजिए. इसके बाद जब आप अपने बालों को खोलेंगे तो आपके बाल कर्ल हो जाएंगे.

Pomegranate Benefits for Men: मर्दों के लिए अनार खाने के दमदार फायदे

रुमाल से करें कर्ल
रुमाल की मदद से भी बालों को कर्ल किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक बड़े साइज का रुमाल लेना है और फिर उन्हें में बालों को लपेटते हुए जूड़ा बना लेना है. चार-पांच घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर बालों को खोल दें. आपके बाल खुलने के बाद बाद ही अट्रैक्टिव लुक देंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version