balamu ke hopiya

Bhojpuri Video: आम्रपाली और निरहुआ ने किया कातिलाना डांस, रोमांस देख छूटे लोगों के पसीने

Balamu Ke Hipiya Video: जब भी भोजपुरी जोड़े का नाम लिया जाता है तो उसमें आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम जरुर लिया जाता है. भोजपुरी सिनेमा में इन दोनों की जोड़ी में गदर काट रखा है. जब भी यह पर्दे पर रोमांस करते हैं तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं.

हाल ही में इनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों ने इतनी रोमांटिक तरीके से इश्क लड़ाया है कि देखने वाले भी दंग रह गए हैं. भोजपुरी सिनेमा सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. इनके भोजपुरी गाने ‘बलमु के हिपिया’, मैरून कलर साड़ियां दोनों ही लोगों के बीच छाए रहते हैं.

OMG: बिल्कुल इंसानी हरकतें करता है यह पेड़, गुदगुदी लगाने पर लगता है हंसने

हाल ही में यूट्यूब पर बलमु के हिपिया गाना जमकर बवाल मचा रहा है. इसे 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बलमु के हिपिया गाने में आम्रपाली दुबे अपना प्यार निरहुआ पर जमकर बरसा रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि वह घर के आंगन में अंगड़ाई लेते हुए कह रही हैं कि उनके सैंया जी के हिपिया यानी लंबे बाल के हीरो से भी हैवी लग रहे हैं.

Viral Video: सड़क पर चलने लगी झोपड़ी, देखने वाले बोले- उर्फी जावेद की नई ड्रेस तो नहीं?

बता दें कि ‘बलमु के हिपिया गाने को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, इस गाने में आम्रपाली दुबे ने इतना कातिलाना डांस किया है कि देखने वालों की सांसें थम जाएंगी. गाना बलमु के हिपिया भोजपुरी फिल्म फसल का है और इसमें एक खेती वाले परिवार की कहानी दिखाई गई है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top