sofa making by chair

प्लास्टिक की पुरानी कुर्सियों से शख्स ने बनाया डिजायनर सोफा, फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

Viral Video: सभी जानते हैं कि भारत में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है. हमारे भारत देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग मौजूद हैं और वह किसी भी मुश्किल काम में अगर उन्हें कोई चीज उपलब्ध न हो तो उसे भी जुगाड़ के साथ किसी न किसी तरीके से पूरा कर ही लेते हैं. जुगाड़ के मामले में भारतीयों को शायद ही कोई और टक्कर दे सकता है.

इंटरनेट पर एक्टिव रहने वाले लोग अक्सर ही इसकी गवाही बनते हैं. सभी जानते हैं कि जैसे घर की कुर्सियां पुरानी होती हैं, लोग उन्हें या तो कबाड़ी में दे देते हैं या फिर कचरे में डाल देते हैं लेकिन आज आपको पुरानी कुर्सियों से सोफा बनाने का ऐसा शानदार तरीके का जुगाड़ वाला वीडियो दिखाएंगे कि आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि पुरानी प्लास्टिक की कुर्सियों से इतना शानदार सोफा बनाया जा सकता है. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

कभी नहीं चोरी होंगे आपके चप्पल, आजमाकर देखें यह मजेदार तरीका

पुरानी कुर्सियों से सोफा बनाने का ऐसा तगड़ा जुगाड़ भरा वीडियो शायरी आपने इससे पहले देखा होगा. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दो लोग एक दो कुर्सियों को एक साथ रखते हैं. इनमें से एक कुर्सी का पैर टूटा हुआ है. इसके बाद वह दोनों कुर्सियों के हाथ को काट देते हैं. दोनों को पास में लगाकर जोड़ते हैं. फिर इन कुर्सियों के आगे पीछे से लेकर ऊपर नीचे चारों तरफ कार्ड बोर्ड लगते हैं और उसे सोफे के डिजाइन में काट लेते हैं.

चिपकाने के बाद जहां-जहां पर खाली स्पेस होता है, वहां पर कागज भरते हैं, उसके ऊपर से फार्म चिपकाते हैं. फोन को चिपकाने के बाद दोनों शख्स उस पर कपड़े की इतनी शानदार सिलाई करते हैं कि जुगाड़ वाला सोफा देख करके दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के terakyalenadena हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- नया आईडिया अनलॉक हो गया.

सोती महिला के ऊपर पहुंचा खतरनाक सांप, Video देख कांप जाएगा कलेजा

इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और एक के बाद एक लोग इस पर शानदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा था- क्या जुगाड़ है. अन्य यूज़र ने लिखा- शानदार तरीका. वहीं, एक यूजर है तो यह भी लिख दिया कि इससे अच्छा तो नया खरीद लो. एक और इंसान ने कमेंट करते हुए पूछा है- अगर बच्चे जोर से कूदे तो क्या होगा? फिलहाल टूटी पुरानी प्लास्टिक की कुर्सियों से सोफा को बनाने का यह तगड़ा जुगाड़ वाला वीडियो लोगों को पसंद भी खूब आ रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top