चीन के नए वायरस से दुनिया में फैली दहशत, डरे छोटे बच्चों के पैरेंट्स

China New Virus: अभी तक लोग कोरोना महामारी के खौफ से नहीं निकल पाए कि एक और नया वायरस खोज लिया गया है. इसके काफी लक्षण कोरोना की तरह बताए जा रहे हैं. जी हां, इस नए वायरस को चीन में खोजा गया है, जो कि पहले भी कोरोना वायरस का जन्मदाता रह चुका है. ऐसे में लोगों में इस बात का डर फैल गया है कि एक बार फिर कोरोना वायरस जैसी महामारी फैल सकती है. कहा जा रहा है कि अगर यह नया वायरस चीन से बाहर गया तो एक बार फिर से पूरी दुनिया अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर हो जाएगी. यहां तक की लॉकडाउन जैसे हालात भी हो सकते हैं.

चीन में फिर मिला कोरोना जैसा नया वायरस, क्या फिर है महामारी का खतरा? जानें लक्षण

बता दें कि चीन की वुहान लैब कोरोना वायरस महामारी के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ चुकी है. दरअसल चीन की वुहान लैब में कोरोना की तरह ही एक और नया वायरस ढूंढा गया है, इसका नाम HKU5-CoV-2 है. फिलहाल तो यह भी जानवरों में मिला है और इंसानों में नहीं फैला है लेकिन जानवरों से इंसानों में यह बड़े ही आसानी से फैल सकता है. इस नए वायरस में Covid-19 के जिम्मेदार वायरस SARS-CoV-2 की तरह ही ह्यूमन रिसेप्टर पाया गया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस वायरस पर स्टडी शी झेंगली की टीम ने की है. स्टीम में गुआंगजो साइंस एकेडमी, वुहान यूनिवर्सिटी, गुआंगजौ लैबोरेट्री और वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी के साइंटिस्ट शामिल थे. यह शोध 18 फरवरी को पीयर रिव्यूड जर्नल सेल में छपा है.

चीनी वैज्ञानिकों ने रिसर्च में इस बात का पता किया है कि नए वायरस से कोरोना की तरह ही इंसान की कोशिकाएं संक्रमित हो सकती हैं. ऐसे में यह चमगादड़ से इंसानों में तेजी से फैल सकता है. स्टडी के अनुसार, इस नए वायरस का चमगादड़ से इंसानों में फैलने का खतरा बहुत अधिक है. वहीं, इसके इंसान से जुड़ने की क्षमता कोरोना से कम है. नया वायरस मिडल ईस्ट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम की वजह से कोरोना वायरस के नजदीक बताया जा रहा है.

नए वायरस के खतरे को देखते हुए चीनी वैज्ञानिक एक बार फिर से सजग हो गए हैं. उन्होंने अपनी निगरानी भी बढ़ा दी है. जानवरों से इंसानों में फैलने की संभावना को लेकर के वैज्ञानिक अभी से सजग हो गए हैं.

मोतियाबिंद मरीजों के लिए काफी लाभदायक है अमचूर मसाला, जानें कैसे?

चीन में बच्चों पर खतरा
Covid-19 के करीब 5 साल बाद चीन में एक और नया वायरस फैला था. उसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह थे. इसका नाम था HMPV. इससे संक्रमित होने पर मरीज में सर्दी और कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसका सबसे ज्यादा डर छोटे बच्चों को देखा गया. वहीं, 2 साल से कम उनके बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. दरअसल इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, जुकाम, नाक बंद होना, गले में सरसराहट शामिल था. HMPV नए वायरस के आने से पेरेंट्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version