Viral Video: आजकल तो लोगों में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने की चाहत इस कदर छाई हुई है कि वह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इंटरनेट पर पॉपुलर होने और सोशल मीडिया पर व्यूज-लाइक्स पाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं.
कुछ इसी तरह की बेवकूफी का सबूत भरा वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें सास बहू की जोड़ी ने जो काम किया है, वह देखने के बाद भले ही कुछ लोगों को हंसी आ जाए लेकिन कई लोगों का इस पर गुस्सा भी फूट पड़ा है.
तवायफ बनने के लिए जरूरी थे ये 5 बलिदान
दरअसल इस सास बहू की जोड़ी ने जमीन को छोड़कर पानी भर कुएं में खाट को उल्टा टांगा है और उस पर बैठकर दोनों डांस कर रही हैं. यह वीडियो देखने के बाद कई लोग इन पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. दरअसल, इंटरनेट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आजकल गरबा कर रही सास बहू की जोड़ी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में इंसास बहू ने अपनी जान को जोखिम में डाला है और इन दोनों महिलाओं ने ही कुएं के ऊपर रस्सी में हवा बांधी है और उस पर खाट लटकाई है. उल्टी घाट पर दोनों गरबा करती दिखाई दे रही हैं हालांकि बूढ़ी मां थोड़ा सा डरी हुई हैं. इसके बावजूद वह डांस करना नहीं छोड़ रही हैं लेकिन उनकी बहू का जोश देख करके तो लोग अपने दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं.
लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या इनके लिए जमीन कम पड़ गई थी. पानी के कुएं के ऊपर हवा में बंधी खाट पर गरबा कर रही सास बहू की इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है तो लोग इसे 47 लाख से ज्यादा बार देख भी चुके हैं. वीडियो को 72,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और खूब इसे शेयर भी कर रहे हैं.
दिव्या भारती की डुप्लीकेट है यह लड़की, देखने वाले खा जाते हैं धोखा
वीडियो के बारे में होने के बाद लोग इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सासू मां-बहू रानी की आखिरी कहानी. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- रस्सी कटी तो समझो रसीद फटी. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.