divya bharti lookslike

दिव्या भारती की डुप्लीकेट है यह लड़की, देखने वाले खा जाते हैं धोखा

Viral Video: भले इस दुनिया में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती ना हों लेकिन आज भी उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है. आज भी लोग उनके गानों पर और उनकी फिल्में देखने के लिए उतावले बैठे रहते हैं. दिव्या भारती की अपने जमाने में तगड़ी फैन फॉलोइंग थी और लोग उन्हें खूब पसंद ही करते थे लेकिन बहुत ही कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और फिल्म इंडस्ट्री मानो सूनी सी हो गई.

वहीं, सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिनकी शक्ल बहुत दिव्या भारती से मिल रही है. कई लोगों का तो यह भी कहना है यह यह लड़की दिव्या भारती की हमशक्ल ही है. वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की का चेहरा दिव्या भारती से कदर मिलजुल रहा है. ऐसा लगता है कि मानो दिव्या भारती ने खुद ही पुनर्जन्म लिया हो. पहली बार देखकर तो कोई भी धोखा खा जाएगा कि यह असली दिव्या भारती हैं या फिर उनकी डुप्लीकेट.

बीवी के मायके जाते ही पति ने लगाए ठुमके, खुला रह गया दरवाजा तो ऐसे मिला मजा, Video वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस लड़की का नाम निशा सिंह बताया जा रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर काफी लोग फॉलो करते हैं. लड़की का नाम निशा ऑफिशियल है और इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जब भी आप निशा के इंस्टाग्राम अकाउंट में जाएंगे तो आप देखेंगे कि वह दिव्या भारती की तरह एक्सप्रेशन देते हुए एक्टिंग करती नजर आती हैं. उनके बाल, एक्सप्रेशन, चेहरा सब कुछ बिल्कुल दिव्या भारती की ही तरह दिखता है. यहां तक की निशा ने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी लिख रखा है कि इनफ्लुएंस्ड बाय दिव्या भारती.

बता दें कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती की केवल 19 साल की उम्र में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनकी हत्या हुई थी या फिर आत्महत्या थी, इस बारे में आप ही भी कई चीजें उलझी हुई हैं. ऑन पेपर उनकी मौत को आत्महत्या दर्ज करवाया गया लेकिन असली वजह आज भी कोई नहीं समझ पाया है.

पव्वा पीने के बाद ताऊ ने DJ पर लगाए ठुमके, लोग बोले- बैटरी हो गई फुल चार्ज

दरअसल बहुत ही कम उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में तगड़ा मुकाम हासिल कर लिया था और छोटे से करियर में उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया था. 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया कदम रखने वाली दिव्या भारती ने पहले साउथ की फिल्म काम किया और फिर अपनी खूबसूरती के दम पर उन्हें बॉलीवुड में भी शानदार मौके मिलने लगे थे. 18 साल से कम उम्र की दिव्या भारती ने साजिद नाडियावाला के साथ गुपचुप तरीके से शादी भी की थी. वहीं, 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी. फिलहाल निशा के वीडियो देख करके कोई भी उन्हें पहली बार में दिव्या भारती समझ लेगा.

error: Content is protected !!
Scroll to Top