Viral Video: हनीमून एक ऐसा लम्हा होता है, जिस पर हर कपल जाना चाहता है. कहते हैं कि यह जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है लेकिन कई कपल ऐसे भी होते हैं, जिनका हनीमून पर जाने का सपना अधूरा रह जाता है. तो कुछ जाते तो हैं लेकिन इसके बावजूद वह हर पल को नहीं जी पाते हैं. कभी भी वह जाना भी चाहे तो उन्हें हनीमून वाली फीलिंग नहीं आती है लेकिन जरा उसे कपल के बारे में सोचिए, जिसके बेटे ने 30 साल बाद अपने मां-बाप के हनीमून के सपने को ऐसा पूरा किया कि दोनों इमोशनल हो गए.
आज तक नहीं देखी होगी कीर्तन वाली आंटियों की ऐसी नकल, करोड़ों लोग देख चुके हैं Video
आज के वायरल वीडियो में हम आपको जो नजारा दिखाएंगे, वह देखने के बाद आपकी आंखें भी खुशी से नम हो सकती हैं. दरअसल एक शख्स ने अपने मां-बाप की 30 साल पुरानी हनीमून की तस्वीरों को न्यूयॉर्क शहर में ठीक उन्हें पॉपुलर जगह पर फिर से बनाकर उनकी पुरानी यादों को ताजा कर दिया.
दरअसल फोटोग्राफर एलेसेंड्रो द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह वीडियो लोगों के दिलों में बस जा रहा है. वायरल वीडियो की शुरुआत एक बहुत ही प्यार कैप्शन से होती है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 30 साल बाद न्यूयॉर्क शहर में अपने माता-पिता की हनीमून की तस्वीरों को फिर से बनाना.
इस वीडियो में आप एक के बाद एक कई तस्वीरें देखेंगे, जिसमें कुछ 1994 की हैं और कुछ 2024 की हैं. यह न्यूयॉर्क शहर में एक ही जगह पर क्लिक की गई हैं. वायरल वीडियो में रॉकफेलर सेंटर से लेकर सेंट्रल पार्क तक और टाइम्स स्क्वायर तक. हर जगह तीन दशक पहले उनके माता-पिता के खास यादों और प्यार को दर्शाया है. वीडियो में न्यूयॉर्क की कई पॉपुलर जगहें भी शामिल हैं.
Video: श्रीकृष्ण भक्त बने सीमा हैदर के बच्चे, जल-भुन कर रह गए पाकिस्तान वाले
जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने उसे जमकर प्यार दिया और एक के बाद एक कमेंट किया. एक यूजर ने लिखते हुए कहा- कितना अविश्वसनीय है. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- यह जगह बहुत पसंद है हालांकि स्थान के मिलन में सटीकता का लेवल भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है.