nariyal jugad

बिना हाथ लगाए ही शख्स ने तोड़ दिया नारियल, तगड़ा जुगाड़ देख घूम जाएगा सिर

Desi Jugad Video: जब भी घर में आप नारियल लेकर आते हैं तो सबसे पहले उसे तोड़ने के लिए कोई मजबूत चीज ढूंढते हैं लेकिन यह बात तो आप जानते ही हैं कि इंडियन कितने जुगाड़ू होते हैं. आज हम आपके लिए बेहद ही आसानी से नारियल तोड़ने का ऐसा मजेदार उपाय लेकर आए हैं, जो कि आपको काफी पसंद आएगी. यह बात तो आप जानते ही हैं कि नारियल को तोड़ना कितना मुश्किल होता है.

सपना चौधरी के डांस ने कुरुक्षेत्र में मचाया बवाल, 416 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया

अगर कभी आपने नारियल तोड़ा होगा तो आपको पता ही होगा. यहां पर बात हम जटा वाले नारियल की कर रहे हैं. इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक दमदार वीडियोज वायरल होते हैं. कुछ वीडियो तो लोगों के काम के भी होते हैं, ऐसे में आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिए नारियल तोड़ने की तकनीक आपको हैरान कर के रख देगी. ऐसा आपने शायद ही कभी किया होगा. नारियल को तोड़ने के लिए एक शख्स ने ऐसा दमदार और तगड़ा जुगाड़ लगाया है कि उसने उसमें हाथ भी नहीं लगाया और नारियल फूट गया.

मरून साड़ी में देसी भाभी ने लगाए कातिलाना ठुमके, कमरबंद पर अटकी लोगों की नजर

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस शख्स ने ऐसा किया क्या कि बिना हाथ लगाए ही नारियल फूट गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह ट्रिक इतनी ज्यादा अच्छी है कि इसका वीडियो 30 लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. इंटरनेट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नारियल प्लास्टिक की थैली में बंधा हुआ है. लिफ्ट के दरवाजे के ठीक किनारे पर रखा गया है. नारियल को इस तरह से रखा गया है कि प्लास्टिक का एक हिस्सा लिस्ट के अंदर बाकी सब बाहर की तरफ होता है.

View this post on Instagram

A post shared by Siddharth Gujar ™️ (@sidfrompune)

जैसे लिफ्ट ऊपर की तरफ जाती है नारियल तुरंत फूट जाता है. जैसे ही नारियल लिफ्ट से टकराता है और टूट कर जमीन पर जोर से गिरता है. यह वीडियो sidfrompune नाम की इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने हाथ भी नहीं लगाया है और नारियल के टुकड़े टुकड़े हो गए हैं. यह वीडियो देखकर लोगों को काफी हैरानी हो रही है. इस पर यूजर खूब अलग अलग तरीके के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यह वीडियो सच्ची नहीं है लेकिन अगर आप इसे अपनी आंखों से देखेंगे तो आपको यकीन हो जाएगा.

Video: सपना चौधरी को देख ताऊ करने लगे कमरतोड़ डांस, रुक कर हंसने लगी बेचारी

Comments are closed.

Scroll to Top