Trees Should Not Cut in Hindu Religion: भारत कई तरह की मान्यताओं का देश है. यहां पर सनातम धर्म में इंसान-जीव-जंतुओं के जीवन के साथ-साथ पेड़ों को भी खास महत्ता दी गई है. हिंदू धर्म में कई सारी बातें बताई गई हैं, ऐसे में इन बातों को मानना इंसान की तरक्की से जुड़ा होता है. कई बार लोग बिना सोचे समझे पेड़ों को काट देते हैं लेकिन ऐसा करना सही होता है या गलत इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
केले का पेड़
दरअसल, हिंदू धर्म में कुछ पेड़ों को काटना बेहद ही अशुभ माना जाता है. इन पेड़ों को अगर आप काटते हैं तो आपको पाप लगता है. हिंदू धर्म में केले के पेड़ को काटना बेहद ही अशुभ माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, केले के पेड़ में भगवान श्री विष्णु का वास होता है. केले के पेड़ को हिंदू धर्म में गुरुवार को पूजा जाता है. ऐसे में इस पेड़ को काटना यानी कि अपने सिर पर पाप लेना है.
पीपल का पेड़
केले के पेड़ की तरह ही पीपल के पेड़ को भी हिंदू धर्म में पूज्य माना गया है. कहा जाता है कि कभी भी पीपल के पेड़ को घर में नहीं लगाना चाहिए और भूल कर भी बिना पूजा नहीं काटना चाहिए. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, पीपल के पेड़ पर सभी देवताओं का वास होता है और यह बेहद ही पूजनीय होता है. इस पेड़ के आसपास कभी गंदगी भी नहीं फैलानी चाहिए. बता दें कि धरती पर मौजूद सारे पेड़ों में से पीपल ही ऐसा पेड़ होता है, जो की 24 घंटे ऑक्सीजन देता है.
Vastu Tips: पैसा-प्रमोशन-खुशियां सब दिलाएगा एलोवेरा का पौधा, यहां जानिए लगाने का सही तरीका
देवदार का पेड़
हिंदुओं में देवदार के पेड़ को काटना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि कभी भी इस पेड़ को नहीं काटना चाहिए.
नवरात्रि में क्यों नहीं खाना चाहिए लहसुन-प्याज? जानिए असली कारण
तुलसी का पेड़
तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो कि लगभग हर घर में पाया जाता है. वहीं, जैसे-जैसे यह बड़ा होता जाता है या खूब गुलझार हो जाता है. तुलसी के पेड़ को हिंदू धर्म में काटने की मनाही होती है. ऐसा करने से अशुभ परिणाम मिलते हैं. हो सके तो इसकी छंटाई कर दें लेकिन पूरे तरीके से कतई ना करें.
घर में सांप की केंचुली रखने के फायदे ही फायदे!
नीम का पेड़
नीम एक ऐसा पेड़ होता है, जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. इसका महत्व आयुर्वेद में भी बताया गया है. इसकी पत्तियों से लेकर के ताने, छालों समेत सभी में औषधि गुण पाए जाते हैं. इसके साथ यह पेड़ पूजनीय भी होता है. ऐसे में नीम के पेड़ को हिंदू धर्म के मुताबिक, कभी नहीं काटना चाहिए कहते हैं.
Garuda Purana: गरुड़ पुराण से जानिए अपनी गलतियों की सजा, नरक की यातनाएं कंपा देंगी
अशोक का पेड़
जब माता सीता को रावण हरण करके ले गया था तो माता सीता अशोक के पेड़ के नीचे ही निवास करती थी, ऐसे में अशोक के पेड़ को भी पूजनीय मान्यता दी गई है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.