Famous Dry Fruit Market in Delhi: ड्राई फ्रूट्स एक ऐसी चीज होते हैं, जो कि लगभग हर घर में खाए जाते हैं. सेहतमंद रहने के लिए हर इंसान एक अच्छी डाइट के साथ-साथ ड्राई फ्रूट्स कभी सेवन करता है. ड्राई फ्रूट्स में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं वहीं, घर में कोई खास मौका हो या फिर कोई त्योहार, पकवानों में डालना हो या किसी पूजा पाठ में शामिल करना हो, बिना ड्राई फ्रूट्स के अधूरा होता है लेकिन ड्राई फ्रूट्स महंगे होते हैं, जिसके चलते हर कोई इन्हे अफोर्ड नहीं कर पाता है.
कई लोग स्वस्थ रहने के लिए खाना तो चाहते हैं लेकिन महंगे होने की वजह से कर नहीं पाते हैं, ऐसे में आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको काफी कम दामों में ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में एक ऐसी जगह है, जहां पर थोक के भाव सूखे मेवे मिलते हैं. यहां पर ड्राई फ्रूट्स के भाव काफी सस्ते हैं. इसकी वजह से यह जगह पूरे एशिया में पॉपुलर है.
हर दिन खाएं बस एक लौंग, पुरुषों को मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे
ड्राई फ्रूट्स की इस मार्केट से क्या-क्या खरीद सकते
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की जगह पर ड्राई फ्रूट्स हजार रुपये या उससे कम दाम में भी उपलब्ध हैं. ड्राई फ्रूट्स में आप यहां से किशमिश, अंजीर, काजू, बादाम, अखरोट और पिस्ता जैसी कई और भी चीज खरीद सकते हैं. बताया जाता है कि देसी से लेकर के विदेशी ड्राई फ्रूट्स तक सब इस मार्केट में काफी कम रेट में उपलब्ध हैं. यहां पर अफगानिस्तान और अमेरिका जैसे देशों से ड्राई फ्रूट्स मंगवाए जाते हैं.
करवा चौथ पर ऐसे चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसनें पूछेंगी- बहन नए-नए खरीदे क्या?
कहां है दिल्ली की सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दिल्ली में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर इतने कम दाम में आपको ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं तो बता दें कि दिल्ली की खारी बावली एक ऐसी जगह है, जहां पर बेहद ही कम दामों में ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं. यह जगह इसी के लिए पॉपुलर है. यहां पर कम दामों में आप छुहारा, किशमिश, काजू, बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं.
एक पपीता से स्किन होगी चमकदार, ग्लो-गोरापन और खूबसूरती रहेगी बरकरार
किस दिन न जाएं ड्राई फ्रूट्स मार्केट
खारी बावली की बाजार सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. केवल रविवार के दिन को छोड़कर के हफ्ते के 6 दिन के मार्केट खुली रहती है. अगर आप यहां पर जाना चाहते हैं तो आपको हम इसका रास्ता बताते हैं. यहां पर पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा. चांदनी चौक से कुछ ही दूर पर यह जगह है. इसके लिए आप मेट्रो से उतरने के बाद पैदल या रिक्शा लेकर भी आराम से पहुंच सकते हैं. खास बात तो यह है कि दिल्ली की खारी बावली बाजार में सस्ते ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ कई मसले भी मिलते हैं. यहां पर से लोग चाय, पत्ती, चावल समेत कई अन्य मसाले को भी कम दाम पर खरीद कर घर ले जाते हैं.
Comments are closed.