kadamb ka fal khane ke fayde

इस पेड़ के फल से तेजी से बढ़ती है मर्दाना ताकत, बाकी बीमारियां भागेंगी कोसों दूर

Benefits of Kadamba Tree: भारत देश में कई ऐसे पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जिनका पुराने समय से ही आयुर्वेद और औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें एक कदंब का पेड़ भी आता है. कदंब के पेड़ की कई तरह की धार्मिक मान्यताएं और महत्ताएं हैं. कदंब के पेड़ को देववृक्ष यानी की देवताओं का पेड़ भी कहा जाता है लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि इसका इस्तेमाल गंभीर बीमारियों और समस्याओं को खत्म करने के लिए भी लाभदायक होता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि कम कई तरह की औषधीय गुना से भरपूर होता है और इसका कई लोग बीमारी को दूर भगाने के लिए प्रयोग करते हैं. खास बात तो यह है कि कम के पेड़ की न केवल पत्तियों बल्कि फल-फूल, छाल आदि सब कुछ आयुर्वेद में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. कदंब का प्रयोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के साथ-साथ डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारियों में भी काफी राहत देता है.

आज हम आपके कदम के फल के जादू फायदे बताने जा रहे हैं. कदंब का पेड़ फल-फूल और छाल की औषधीय महत्व के बारे में चरक और सुश्रुत जैसे चिकित्सकों ने कई ग्रंथों में वर्णन किया है. आयुर्वेद के अनुसार, कदंब का फल तीन दोषों को कंट्रोल करने में काफी लाभदायक माना जाता है. पुरुषों के लिए तो यह संजीवनी बूटी का काम करता है. इसके साथ ही पुरुषों की मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए कदंब का फल काफी लाभदायक माना जाता है. कदंब के सेवन से पुरुषों का स्पर्म काउंट बढ़ता है और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में भी काफी मदद मिलती है. बता दें कि कदंब के फल की तासीर कड़वी होती है और इसके गुण कई तरह की दिक्कतों से निपटने में छुटकारा देते हैं.

हड्डियों को फौलाद सा मजबूत बनाते हैं ये फूड्स

शारीरिक कमजोरी दूर करें कदंब का फल
खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते आजकल पुरुषों में शारीरिक कमजोरी देखी जाती है, ऐसे में उन्हें कदंब के फल का सेवन करना चाहिए. कदंब के फल में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो कि पुरुषों के स्टेमिना को ठीक करते हैं. इसके सेवन से शरीर में वात दोष ठीक होता है. बता दें कि वात दोष बिगड़ने की वजह से ही पुरुषों के शरीर में शारीरिक दुर्बलता आती है.

हड्डियों में जान लाने के लिए खाएं ये चीजें, भर जाएगी ताकत

पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाए कदंब
पुरुषों के लिए कदंब का फल किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होता है. इसके सेवन से स्पर्म काउंट तेजी से बढ़ते हैं. इसके साथ ही पुरुषों का स्टैमिना भी बढ़ता है. अगर किसी पुरुष में शारीरिक कमजोरी है, किसी अन्य तरह की दिक्कत देखी जाए तो उन्हें कदंब के फल का सेवन जरूर करना चाहिए.

डायबिटीज को कंट्रोल करें कदंब का फल
डायबिटीज के मरीजों के लिए कदंब का फल काफी लाभदायक माना जाता है. इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कि ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं. इसके साथ ही कदंब के पेड़ की छाल भी काफी लाभकारी होती है हालांकि इनका इस्तेमाल आप एक्सपर्ट या फिर डॉक्टर की सलाह पर ही कर सकते हैं.

बिना टेंशन के ये 9 फल खाएं डायबिटीज के मरीज, नहीं बढ़ेगा शुगर

भूख बढ़ाने का करें काम
कदंब के फल के सेवन से पेट से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें दूर होती हैं. इसके साथ ही यह भूख बढ़ाने का काम भी करता है. अगर किसी को कम भूख लगती है तो उसे कदंब के फल का सेवन करना चाहिए. इससे इंसान को कब्ज और अपच जैसी दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है.

मोटापा कम करे
आपको जानकर हैरानी होगी कि जो लोग अपना मोटापा या बढ़ा हुआ वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें इसके फल का सेवन करना चाहिए. इसके सेवन से शरीर में पाचन क्रिया ठीक होती है और इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिसकी वजह से वजन कम करने में काफी मदद मिलती है.

Jeera Water Benefits: लटकती-थुलथुली तोंद को अंदर करता है उबला जीरा पानी, इस तरह से करें सेवन

ब्रेस्टफीडिंग के लिए अच्छा
जो महिलाएं अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराती है, उन्हें कदंब के फल का सेवन काफी लाभदायक होता है. नई मां में दूध बढ़ाने की क्षमता बढ़ती है हालांकि उन्हें इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए.

वैसे तो कदंब का फल कई बीमारियों जैसे- जलन, खांसी, यूरिनरी डिजीज ,नाक से खून बहाने आदि दिक्कतों में फायदा पहुंचाता है लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले आपको अपने पर्सनल डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top