Viral Video: वैसे तो आपने पति-पत्नी के कई किस्से सुने होंगे. सोशल मीडिया पर तो आजकल पति-पत्नी से जुड़ी तमाम तरह की वीडियोज वायरल होती रहती हैं. इनमें से कपल्स के हंसी-मजाक वाले वीडियोज को कुछ ज्यादा ही पसंद किया जाता है. सभी जानते हैं कि पति-पत्नी की खूब नोक झोंक भी होती है, ऐसे में दोनों एक-दूसरे को अक्सर ही हराने पर तुले रहते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसी चालक बीवी का वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति के साथ खूब ही मजेदार गेम खेला. हंसी तो सबसे आखिरी में आ जाएगी, जब आप भाभी को अपने देवर को भी पागल बनाता हुआ देखेंगे. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि एक बीवी बड़ी ही सज-धज कर अपने पति के पास जाती है और उससे कहती है कि आज मेरा सिर दर्द हो रहा है, आप बर्तन धुल दीजिए. मैं आपको ₹200 दूंगी.
जया की इस चीज पर मर-मिटे थे अमिताभ बच्चन, जानिए रेखा को छोड़ने की वजह
इस पर पति कहता है कि अगर तुम बर्तन धुल दो तो मैं तुम्हें ₹400 दे दूंगा. इसके बाद पत्नी फिर कहती है कि अगर अपने बर्तन मांज दिए तो मैं हजार रुपए दूंगी. इस पर पति को शान चढ़ जाती है और वह कहता है अगर तुमने बर्तन धुल दिए तो मैं तुम्हें ₹2000 दे दूंगा. इसके बाद बीवी शानदार चाल चलती है और बर्तन धोने के लिए भी तैयार हो जाती है. वह तुरंत पति के सामने हाथ फैला देती है.
बीवी का ऐसा जवाब पाकर पती सन्न रह जाता है और वह बड़ी दुखी मन से अपनी पॉकेट से ₹2000 निकाल करके बीवी को दे देता है. बीवी के हाथ में ₹2000 जैसे ही जाते हैं, उसका चेहरा खुशी से चमक उठता है. इतने में उसका देवर अंदर से मुंह पोछते हुए निकलता है और कहता है कि भाभी आपने कहा था कि अगर मैंने बर्तन धो दिए तो आप मुझे ₹200 देंगे. अब मुझे दीजिए. यह देखकर उसका बड़ा भाई हैरान रह जाता है कि उसकी बीवी ने कैसे उसे चकमा देकर ₹2000 ले लिए और केवल ₹200 में काम करवा लिया.
आइसक्रीम में जमा मिला जहरीला सांप, खाने से पहले पड़ गई शख्स की नजर
यह वीडियो बहुत ही मजाकिया है. बीवी की चतुराई देख करके कई लोग हैरान हुए जा रहे हैं. वहीं इस वीडियो को 83 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके और लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है – इसीलिए बोलता हूं घटना होने से पहले सावधान और सतर्क रहें. फिलहाल यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.