husband viral video

बीवी के मायके जाते ही पति ने लगाए ठुमके, खुला रह गया दरवाजा तो ऐसे मिला मजा, Video वायरल

Viral Video: अक्सर अपने लोगों से सुना होगा कि शादीशुदा पुरुषों की लगाम उनकी बीवी के हाथों में होती है. पुरुषों का कहना होता है कि जहां वह शादी से पहले मनमौजी जीवन जीते हैं, वहीं शादी के बाद उन पर जिम्मेदारियां के साथ-साथ बीवी के नखरों का भी पहाड़ टूट जाता है और वह उसके हाथों की कठपुतली बनकर रह जाता है. आजकल तो सोशल मीडिया पर पति-पत्नी से जुड़े तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं.

किसी में प्यार भरे नजारे नजर आते हैं तो किसी में देखेंगे कि बीवी अपने पति पर जुल्म कर रही होती हैं हालांकि कई बार लोग फ्री तरीके से वायरल होने के लिए भी मजेदार वीडियो बनाते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि ज्यादातर पति चाहते हैं कि उनकी बीवी मायके चली जाए ताकि वह कुछ दिनों आजादी की जिंदगी जी सकें. वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सके घूमने जा सकें. जैसे ही पतियों को पता चलता है कि उनकी बीवी मायके जा रही है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है.

पव्वा पीने के बाद ताऊ ने DJ पर लगाए ठुमके, लोग बोले- बैटरी हो गई फुल चार्ज

कुछ ऐसे ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें जैसे बीवी मायके जाने के लिए तैयार होती है, वैसे उसके पति की खुशी उसके चेहरे पर झलक आती है. एक तरफ जहां बीवी दुखी होकर पति से दूर जाने पर उदास है, वहीं, पति उसके सामने तो रोने की एक्टिंग करता है लेकिन पीठ पीछे जमकर डांस करता है. वह अपनी आजादी के बारे में सोच करके बार-बार नाचने लगता है हालांकि बीवी को भनक नहीं लगने देता है. बीवी समझ भी नहीं पाती है कि उसका पति उसके लिए घड़ियाली आंसू बहा रहा है. वहीं, उसकी पीठ पीछे वह अपने हर एक लम्हे को खुशियों से भरने की प्लानिंग कर रहा होता है लेकिन पति को पता नहीं होता है कि उसकी खुशियों को जल्द ही नजर लगने वाली है.

जैसे बीवी घर से बाहर कदम रखती है, वैसे पति खुशी के मारे मोर की तरह नाचना शुरू कर देता है हालांकि दौरान वह यह भूल जाता है कि उसने बीवी के जाने के बाद दरवाजे को बंद नहीं किया था. कुछ ही सेकंड में बीवी अपना कोई भूला सामान लेने के लिए वापस आती है और पति को डांस करता देखती है. वह समझ जाती है कि उसका पति उसके मायके जाने से बहुत ज्यादा खुश है. इस पर बीवी को गुस्सा आ जाता है, वह पति की जमकर पिटाई करती है.

प्लास्टिक की पुरानी कुर्सियों से शख्स ने बनाया डिजायनर सोफा, फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि यह स्क्रिप्ट वीडियो है लेकिन यह लोगों को जमकर एंटरटेन भी कर रहा है. वीडियो को Crazyclipsbro नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दरवाजे को टाइम पर बंद करना था. अन्य ने लिखा- गलती हो गई भाई से. अन्य यूज़र ने लिखा – जब मेरी भी बीवी मायके जाती है तो मैं भी इतना ही खुश होता हूं. फिलहाल यह वीडियो सारे पतियों को खूब पसंद आ रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top