tau dance video

पव्वा पीने के बाद ताऊ ने DJ पर लगाए ठुमके, लोग बोले- बैटरी हो गई फुल चार्ज

Viral Video: शराब पीना सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है. इससे आपकी सेहत को तो नुकसान पहुंचता ही है. साथ ही कई परिवार भी टूट जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं. कुछ लोगों को तो शराब पीने की ऐसी गंदी आदत होती है कि वह कुछ भी करने जाएं, जब तक वह शराब के दो घूंट नहीं लगाते हैं तब तक मानो उनका काम शुरू ही नहीं हो सकता है यानी कि आप उनसे कुछ भी करने को कहेंगे दो घूंट लगाएंगे, उसके बाद ही काम करना शुरू करेंगे.

ऐसा लगता है मानो सारा शराब पीने से उनके अंदर एक अलग ताकत और जोश आ जाता है तो कुछ लोग आदतें पीते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ शराबी चुपचाप और गुमसुम पड़े रहते हैं. वह कोई काम-धंधा नहीं करना चाहते और लोगों से ऐसे पेश आते हैं. मानो अगर उन्हें दारू नहीं मिली तो वह मर जाएंगे. कुछ काम नहीं कर पाएंगे लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं.

प्लास्टिक की पुरानी कुर्सियों से शख्स ने बनाया डिजायनर सोफा, फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

जिन्हें शराब अमृत की तरह लगती है. वह दो घूंट लगाते ही ऐसे एक्टिव होकर काम करते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं कि इन्हें कौन सी संजीवनी बूटी पिला दी गई. एक ऐसे ही ताऊ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें जहां पर डीजे बज रहा होता है, वहां पर डांस करने के लिए ताऊ ने देसी पव्वा का सहारा लिया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक जगह पर डीजे बज रहा होता है. कुछ लोग डांस कर रहे हैं.

वीडियो में आप देखेंगे कि जहां सब एक तरफ डांस करते हैं, वहीं, ताऊ चुपचाप लोगों की नजरों से छुप कर जाते हैं और अपनी देसी दारू के पव्वे की शीशी निकालते हैं और चुपचाप उसे पी लेते हैं. जैसे ही शराब पीते हैं वैसे ही ताऊ के अंदर एक अलग ही एनर्जी आ जाती है और वह डीजे की तरफ जाकर जमकर डांस करना शुरू कर देते हैं.

कभी नहीं चोरी होंगे आपके चप्पल, आजमाकर देखें यह मजेदार तरीका

इस वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी रुक नहीं पा रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है ताऊ की बैटरी चार्ज हो गई. अन्य यूज़र ने लिखा – शराब नहीं है, एनर्जी ड्रिंक है. यह एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हो गया- सूर्यास्त और tau मस्त. ताऊ के देसी पव्वा लगाने के बाद डांस करने का वीडियो लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top