गणेश जी को बारिश में भीगता देख बच्चे ने किया हिला देने वाला सवाल, मां-बाप शॉक्ड

Lord Ganesha Viral Video: ‘बच्चे मन के सच्चे’ यह लाइनें तो आप हमेशा से सुनते और देखते चले आ रहे होंगे. कहते हैं कि एक बच्चे का दिमाग काफी मासूम होता है. वह दिल के साफ और सरल होते हैं. कुछ बच्चे जिज्ञासु होते हैं तो कुछ बुद्धिमान होते हैं. कहते हैं कि एक बच्चा अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों में जो चीज सीखता है, वह पूरी जिंदगी उसी के हिसाब से काटता है. इसके साथ ही आप यह भी जानते होंगे कि आजकल पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. कहीं पर बप्पा विराजमान किया जा रहे हैं तो कहीं पर उनका धूमधाम से विसर्जन किया जा रहा है.

ऐसे में गणपति बप्पा की मूर्ति से जुड़ा हुआ एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल भी प्यार से भर जाएगा. जी हां, आज हम आपको एक बच्चे का ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसने भगवान गणपति के सामने खड़े होकर ऐसा सवाल कर दिया है, जिसका जवाब देना किसी भी इंसान के लिए मुमकिन नहीं हो पाया. एक छोटे से बच्चों के मुंह से ऐसा सवाल सुनकर हर कोई वहां पर हंसने लगा और चकित रह गया.

वीडियो आग की तरह वायरल हो गया
आपने देखा होगा कि बच्चे सवाल बहुत करते हैं लेकिन इस बच्चे के सवाल ने वहां मौजूद हर किसी को हिला कर रख दिया. गणपति बप्पा छोटे बच्चों के लिए कितने ज्यादा प्रिय होते हैं, यह तो आप जानते ही हैं. गणपति बप्पा की आकृति बच्चों को हमेशा से ही अट्रैक्ट करती रही है. वहीं हाथी के सिर वाले भगवान के बारे में जानने के लिए बच्चे हमेशा से एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक छोटी सी बच्ची ने गणपति बप्पा से जुड़ा हुआ ऐसा सवाल पूछा है कि वह वीडियो आग की तरह वायरल हो गया है.

कुंती को मिला यह श्राप आज तक भोग रही महिलाएं, नहीं पचा पाती हैं कोई बात

बारिश में भीग रहे थे गणपति बप्पा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि छोटी सी बच्ची अपने परिवार के लोगों के साथ एक पार्क पहुंची है. यहां पर उसका परिवार एक बड़े से भगवान गणपति की मूर्ति के दर्शन कर रहा है. इस दौरान बारिश हो रही है. सभी ने रेनकोट पहन रखा है और बच्ची ने भी रेनकोट पहना है. जब सभी भगवान गणपति को प्रणाम कर चुके होते हैं तो ठीक उसी के बाद बच्चे भी भगवान को प्रणाम करती है लेकिन तभी मूर्ति को देखते ही बच्ची के मन में एक अजीब सा सवाल आता है.

नागों के पास नागमणि होती है की नहीं? जानिए सच्चाई

बच्चे ने पूछा यह सवाल
वह बारिश में भीगते हुए गणपति को देखकर के अपने मां-बाप से सवाल करती है कि ‘भगवान गणेश का रेनकोट’ कहां है? छोटी सी बच्ची जब अपने मां-बाप से इतना बड़ा सवाल पूछती है तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है. वह बच्ची का जवाब देने के बजाय उसका ध्यान भटकने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर छोटी सी बच्ची का या वीडियो वायरल हो गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. छोटी सी बच्ची का या मासूम सा सवाल सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वह बच्चों के सेंस ऑफ़ ह्यूमर की काफी तारीफ कर रहे हैं.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version