dulha dance video

अपनी ही शादी में दूल्हे ने DJ पर किया तूफानी डांस, लोग बोले- दुल्हन कहीं भाग न जाए

Google Trends Today: आजकल अगर आप किसी भी शादी में जाते हैं तो वहां पर आपको दूल्हा-दुल्हन का डांस देखने को जरूर मिलता है. अब वह समय चला गया, जब दूल्हा-दुल्हन शरमाते हुए रिश्तेदारों के सामने बड़ी मुश्किल से एक दूसरे को देख पाते थे. अब तो दूल्हा-दुल्हन दोनों ही इतने ज्यादा मॉडर्न हो चुके हैं कि उन्हें किसी की मौजूदगी से फर्क नहीं पड़ता है. वह तो मस्त अपनी शादी इंजॉय करते नजर आते हैं.

जिसकी भी शादी होती है, वह तो अलग ही जोश से भरे होते हैं. एक तरफ जहां आजकल लड़कियां अपने होने वाले दूल्हे को सरप्राइज करने के लिए बेहतरीन एंट्री डांस करती हैं तो आजकल के दूल्हे भी कम नहीं हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसका तूफानी डांस देखकर लोगों ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली है. वायरल वीडियो में दूल्हे का ऐसा खतरनाक और तगड़ा डांस देखकर के अच्छे-अच्छे हिल जाएंगे.

Video: नशे में धुत्त शख्स ने कोबरा के साथ किया खिलवाड़, गुस्साए नागराज ने एक ही बार में चखाया मजा

क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन डांस फ्लोर पर खड़ी होती है और आसपास के लोग दूल्हे राजा को डांस करने के लिए डीजे फ्लोर पर भेज देते हैं. मजेदार बात तो यह है कि फ्लोर पर आते ही दूल्हे राजा अपनी शर्मो-हया भूल जाते हैं और ऐसा धमाकेदार और झन्नाटेदार डांस करना शुरू करते हैं कि वहां मौजूद लोग हूटिंग शुरू कर देते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by PRINCE KUMAR (@p_r_i_n_c_e_09242)

लोग बनाने लगे वीडियो
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे राजा फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के गाने ‘आई प्यार की ये रुत बड़ी सुहानी’ पर ऐसा जोरदार डांस करते हैं कि वहां मौजूद लोग भी शब्द रह जाते हैं. कई लोग तो उनका वीडियो बनाना शुरू करते हैं तो कुछ लोग तालियां बजाने लगते हैं. दूल्हे राजा का इतना एनर्जेटिक डांस देखकर 54,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं, कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है.

Viral Video: दूल्हे को स्टेज पर देखते ही फफक-फफक कर रोने लगी दुल्हन, वजह कर देगी हैरान

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दूल्हा टिक-टॉकर है. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- दुल्हन या तो बहुत ज्यादा इंप्रेस हो जाएगी या किसी के साथ भाग जाएगी. फिलहाल दूल्हे राजा का यह धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

Scroll to Top