Sapna Choudhary Dance Video: आपने सपना चौधरी के अनगिनत डांस वीडियो देखे होंगे. कुछ बेहद शानदार तो कुछ दिल जीत लेने वाले. लेकिन यकीन मानिए, सपना का यह वीडियो बाकी सभी से बिल्कुल अलग है. हरियाणवी गाने पर उनका यह मस्ती से भरा धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ऐसा है कि आप अगले 4 मिनट 42 सेकंड तक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे. इस वीडियो में सिर्फ सपना ही नहीं, बल्कि उन्हें देखने आए लोगों का जोश और दीवानगी भी कमाल की है.
यह वीडियो ‘त्रिमूर्ति कैसेट्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में अपलोड किया गया था. यह फुल एचडी क्वालिटी वाला वीडियो अब तक 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह कार्यक्रम किस साल हुआ था, लेकिन वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह परफॉर्मेंस हरियाणा के मांडोठी गांव की है.
वीडियो में सपना चौधरी राज मावर के मशहूर हरियाणवी गाने ‘राइफल’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आती हैं. गुलाबी रंग के सलवार-सूट में सजी सपना का अंदाज इतना दिलकश है कि देखने वाले मदहोश हो जाते हैं. भीड़ में मौजूद लोग उनके दीवाने बनकर झूमते नजर आते हैं, कोई छतों पर चढ़ा है तो कोई बिजली के खंभे पर लटका हुआ है, बस एक झलक पाने के लिए.
Viral Video: सिर्फ 30 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, सुमन कालबेलिया पर फिदा हुआ इंटरनेट!
सपना ने भी दर्शकों के इस उत्साह को निराश नहीं किया. उन्होंने अपने खास अंदाज से पूरा माहौल सरगर्म कर दिया. उनका यह परफॉर्मेंस उन वीडियो में से एक है जिसे देखकर हर कोई यही कहेगा- यह सपना चौधरी का अब तक का सबसे जुदा, सबसे बेहतरीन और सबसे धमाकेदार डांस है.
यह वीडियो ना केवल हरियाणवी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है बल्कि सपना के डांस की दीवानगी को एक बार फिर साबित करता है कि वे सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक स्टेज सेंसेशन हैं.









