khushi shaikh main image

आंखों में आंसू ला देगी ट्रांसजेंडर खुशी शेख की लव स्टोरी, आज पछताता होगा लवर

Transgender Khushi Shaikh Love Story: एक समय था, जब भारत में ट्रांसजेंडर्स यानी की किन्नरो को बहुत ही हीन दृष्टि से देखा जाता था. उनका काम केवल शादी-विवाह में नाचना और सड़कों पर भीख मांगना होता था लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, ट्रांसजेंडर्स ने अपनी नई पहचान बनाने शुरू की. यहां तक की उन्होंने कई ऐसे मुकामों को हासिल किया, जिन पर आम लोग भी नहीं पहुंच पाते हैं.

कुछ ऐसी ही कहानी है सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो चुकी खुशी शेख की. अपने डांस और खूबसूरती के दम पर सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी ट्रांसजेंडर मॉडल खुशी शेख आज लाखों लोगों के दिलों की धड़कन हैं और लोग उन्हें देखने के लिए उनके सोशल अकाउंट्स पर नज़रें गड़ाए बैठे रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉपुलर चैनल पर इंटरव्यू देते हुए जब अपनी लव स्टोरी सुनाई तो उसे सुनने के बाद कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

क्यों अमिताभ बच्चन ने जड़ा था रेखा को चांटा, वजह जान भड़क उठे थे लोग

khushi shaikh 1

कहते हैं कट्रांसजेंडर होना कोई शर्म की बात नहीं है. ईश्वर जिसे जैसा बनाता है, वह वैसा ही होता है. खास बात तो यह है कि ट्रांसजेंडर्स की भी फीलिंग्स होती हैं और वह समाज में सम्मान के साथ जीना चाहते हैं. वहीं द लल्लनटॉप से हुए एक इंटरव्यू में खुशी शेख ने बताया कि कैसे उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था? यहां तक की उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग लड़कों पर विश्वास करते हैं, उन्हें नहीं करना चाहिए.

khushi shaikh 2

खुशी का कहना है कि वह एक डांस बार में काम करती थी तो उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था. वह रोज उसे जाकर पैसे देता था. दोनों की अक्सर फोन पर बातचीत भी होती थी. खुशी कहती हैं कि मुझे उस लड़के से बात करना बहुत ही अच्छा लगता था. ट्रांसजेंडर मॉडल खुशी शेख ने अपनी फीलिंग्स बताते हुए कहा कि उस समय मुझे एक नई फीलिंग आ रही थी और मैंने कई सपने भी सजाए थे. वह लड़का भी खुशी से अक्सर कहता था- तुम ताली मत बजाया करो. तुम मेरी वाइफ हो. तुम मेरी गर्लफ्रेंड की तरह हो और ऐसा बिल्कुल मत करो.

khushi shaikh 3

जैसे-जैसे समय गुजरना शुरू हुआ, वैसे-वैसे खुशी शेख को लगने लगा कि वह अक्सर उन्हें डिमोटिवेट करता था. किसी बात के लिए वह उन्हें छोड़ना चाहता था और इस वजह से वह उनसे कोई ना कोई बहसबाजी करता रहता था. हद तो तब हो गई जब एक दिन उसने खुशी शेख से यह कह दिया- अगर तुम एक लड़की होती तो मैं तुम्हें अपने घर ले जाता. माता-पिता से मिलवाता और बहन से भी मिलवाता.

खुशी शेख का कहना है कि वह लड़का अक्सर उनसे कहा करता था, तुम तो डांस बार में काम करती हो और छक्का हो. खुशी शेख का कहना है कि वह उसके प्यार में इस कदर पागल थी कि अपने मुंह पर सब कुछ सुनने के बावजूद वह सब कुछ सह रही थी क्योंकि वह उसे पसंद करती थी. खुशी शेख ने आगे भीगी आंखों से बताया कि एक दिन मैंने सोचा, क्यों ना मैं खुद को ही बदल लूं. जब वह इतना मेरे लिए कर रहा है, इसके बाद मैं इसको वह स्पेशल खुशी दे सकती हूं.

खुशी शेख का कहना है कि यह उनकी जिंदगी का सबसे गलत कदम था और उन्होंने बताया कि जब वह ऑपरेशन की सेज पर थी तभी वह लड़का उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए चला गया और फिर कभी नजर नहीं आया. खुशी शेख ने जिस लड़के के लिए अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया, वहीं उन्हें मझदार में छोड़कर चला गया.

नीली साड़ी वाली भाभी के डांस पर दीवाना हुआ सोशल मीडिया, लोग बोले- कतई जहर लग रही

khushi shaikh 4

फिलहाल खुशी शेख आज सोशल मीडिया पर अपनी मेहनत के दम पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. यहां तक की लोग उन्हें बड़े-बड़े इवेंट्स में बतौर चीफ गेस्ट बुलाते हैं और उनका सम्मान करते हैं हालांकि खुशी शेख ने अभी भी पार्टीज में डांस करना इसलिए नहीं छोड़ा है क्योंकि उनका कहना है कि डांस से ही उन्हें पहचान मिली है और वह अपनी पहचान को नहीं खोना चाहती. इंस्टाग्राम पर खुशी को 3.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top