Nayi Bahu Ka Video: अक्सर अपने दादी नानी से कहते हुए सुना होगा कि घर की लड़कियों को खाना बनाना जरूर आना चाहिए लेकिन आजकल के जमाने में कई लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जिन्हें खाना बनाना तो दूर, उन्हें किचन की चीजों के नाम भी नहीं पता होते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें शादी के बाद भुगतना पड़ता है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक नई नवेली दुल्हन ने अपनी ससुराल में जब पहली बार किचन में खाना बनाया तो कुछ ऐसा कांड हो गया कि बेचारी की तो सांसें ही अटक गईं.
यह वीडियो जो कोई भी देख रहा है, उसका हंसते-हंसते बेहाल हुआ जा रहा है. वीडियो में आपको ऐसे-ऐसे चौंकाने वाले नजरे नजर आएंगे कि आप खुद ही अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो इस नई नवेली बहू को उसकी सास ने खाना बनाने के लिए किचन में भेजा है. बहु जिस तरीके से खाना बना रही होती है, उससे तो यही लगता है कि उसे कभी खाना बनाया ही नहीं होगा लेकिन फिर भी वह खाना बनाने के लिए तैयार हो जाती है.
Video: टेंट के बीच से अचानक लटकने लगा शख्स, फिर नागिन डांस से उड़ाए सबके होश
नई नवेली बहू जैसे ही चूल्हे पर कढ़ाई चढ़ाती है और आलू की सब्जी बनाना शुरु करती है, वैसे कढ़ाई में धमाके शुरू हो जाते हैं. मजेदार बात तो यह है कि नई नवेली बहू को कुछ समझ नहीं आ रहा होता है कि आखिर वह किचन को बचाए या फिर खुद को लेकिन कढ़ाही से लगातार धमाके होते ही रहते हैं. इसके बाद डरी-सहमी नई नवेली बहू तुरंत घर से हेलमेट उठा लेती है और किचन में हेलमेट लगाकर खाना बनाना शुरु करती है लेकिन इसके बाद भी कड़ाही से धमाके बंद नहीं होते हैं.
सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़कर स्टेज पर किया कातिलाना डांस, देखते ही बूढ़े ताऊ पर भी चढ़ी जवानी
DJ पर महिला ने साड़ी में किया कातिलाना डांस, एक मिनट के लिए नहीं हटी लोगों की नजरें
बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे वह सब्जी को गैस से उतारती है और सिंक में रख देती है. वीडियो देखने के बाद आपका भी हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाएगा. वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो को iwriterwhatyoufeel नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है हालांकि वीडियो पर कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या बना रही है, जो धमाके हो रहे हैं. इस वीडियो को 22000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, 200 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.