banaras viral video

बनारस की गलियों में भौजी ने गाड़ी पर भरा फर्राटा, लड़के करने लगे पीछा, Video वायरल

Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. कभी डांस का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी लड़ाई झगड़े का. कभी कोई मजाकिया वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी किसी की कोई दिक्कत का. आजकल तो सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो भी खूब वायरल हो जाते हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों को भाभियों से जुड़े वीडियो खूब पसंद आते हैं तो वहीं, बनारस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जो नजारा दिखाई देता है, वह देखने के बाद लोगों के हंसी तो आ ही रही है. साथ ही उनके पैरों तले जमीन भी खिसकी जा रही है. वीडियो के दौरान होने के बाद लोग उस पर खूब मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

सपना चौधरी ने ‘जीजा तेरे लिए…’ पर मचकाई कमरिया, बिलबिला उठे देखने वालों के दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला लूना बाइक चलती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ बाइक वाले उसका पीछा कर रहे होते हैं तभी जैसे ही कैमरा वाला बाइक के नजदीक जाता है और उस बाइक वाली महिला का चेहरा दिखता है वह लोगों को तगड़ा झटका दे देता है.

View this post on Instagram

A post shared by 🇰 🇦 🇷 🇦 🇳 (@karanveer_5055)

Trending Video: बारात निकलने से पहले घोड़ा-घोड़ी में लड़ाई, खामखां पिस गए दूल्हे राजा

वीडियो में नजर आ रही महिला कोई महिला नहीं बल्कि एक आदमी होता है, जो की साड़ी लपेट बाइक चला रहा होता है तभी वीडियो बनाने वाले लोग उससे मजे लेना शुरू कर देते हैं तो वहीं, साड़ी पहने शख्स भी दोस्तों को मजाक के अंदाज में जवाब देना शुरू करता है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को karanveer_5055 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं, 37000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह भौजी नहीं भौजा है. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- यह नारी नहीं, नारा है. एक अन्य यूजर ने तो मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- लागत बाय भौजी ब्लाउज पहने भुला गइल बिया.

Scroll to Top