azgar viral video

Video: खतरनाक अजगर ने जबड़ा फाड़ किया हमला, शख्स की फुर्ती के आगे ऐसा चूका दांव

Viral Video: सापं कितने खतरनाक होते हैं, इसके बारे में सभी जानते हैं. सांप को देखते ही लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. यहां तक कि रास्ते में कभी गलती से सांप दिख जाए तो लोग उस रास्ते जाना पसंद नहीं करते हैं. लोग सांप जैसे खतरनाक जीव से दूर रहना पसंद करते हैं. वहीं, अजगर तो और ज्यादा डरावना होता है.

कहते हैं कि यह अपने शिकार को कच्चा ही निगल जाता है लेकिन इस दुनिया में कई ऐसे भी लोग मौजूद हैं, जिन्हें सांप और अजगर जैसे खतरनाक जीवों से पंगा लेने में मजा आता है. इन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं होती है. कुछ लोग तो इतने टैलेंटेड होते हैं कि इन खतरनाक जीवों को भी अपने वश में कर लेते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज आपको दिखाएंगे.

Video: मगरमच्छ से भरे तालाब में स्वीमिंग कर रहा था बच्चा, नजारा देख कांप जाएगी रूह

आज के वायरल वीडियो में एक स्नेक कैचर की हिम्मत आपके होश उड़ा देगी. दरअसल, जब वह भारी भरकम अजगर को पकड़ने की कोशिश करता है तो अजगर को गुस्सा आ जाता है और वह पूरा जबड़ा खोलकर शख्स पर अटैक कर देता है. यह देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. अजगर एक नहीं बल्कि कई बार अटैक करता है लेकिन आखिरी में जो नजारा दिखता है, वह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

View this post on Instagram

A post shared by Mike Holston (@therealtarzann)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स भारी भरकम अजगर को पकड़ने की कोशिश करता है. अजगर उसके हाथ नहीं आना चाहता है. जैसे ही शख्स अजगर के नजदीक जाने की कोशिश करता है, अजगर बड़ा सा जबड़ा खोलता है और शख्स पर हमला बोला देता है. मानो वह उसे अपनी शक्ति का एहसास करवा रहा हो. हैरानी की बात तो यह है कि स्नेक कैचर बेहद साहसी होता है. वह अजगर के दांव को पलटते हुए अचानक ही उस अजगर की जबड़े को पकड़ता है और उसे अपने कंट्रोल में कर लेता है.

Chachaji Ka Video: तगड़ी नींद में सो रहे थे चाचा, लिपट गया भयंकर सांप, देखने वालों के उड़े होश

यह सीन देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. जहां सांप-अजगर को देखकर लोगों की हालत टाइट हो जाती है, वहां यह शख्स उस पर कंट्रोल कर रहा है. इस वीडियो को therealtarzann नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.

Scroll to Top