Seema Haider Sachin Meena V

सीमा हैदर ने सचिन संग भोजपुरी गाने पर बनाई रील, Video देख दीवाने हुए UP-बिहार वाले

Seema Haider-Sachin Meena Video: आज कल सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों का क्रेज छाया हुआ है. बिहार तो बिहार, यूपी के लोग भी भोजपुरी गानों के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन आपको भोजपुरी गानों पर एक से बढ़कर एक दमदार वीडियोज देखने को मिल जाएंगे लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखकर आप थोड़ा हैरान रह जाएंगे.

दरअसल आज के वीडियो में आप देखेंगे कि पाकिस्तानी भाभी यानी की सीमा हैदर भी भोजपुरी गानों की दीवानी हो गई है और वह अपने हिंदुस्तानी आशिक सचिन मीणा के साथ वीडियो बनाकर शेयर कर रही हैं. भले ही टीवी चैनलों से सीमा हैदर का क्रेज कम हो गया हो, उनके इंटरव्यूज आना बंद हो गए हों लेकिन इसके बावजूद सीमा हैदर सोशल मीडिया क्वीन बनी हुई हैं. हर कोई सीमा हैदर से जुड़ी बातें जानना चाहता है हालांकि अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत ई सीमा हैदर को लेकर जांच पड़ताल चालू है लेकिन इसके बावजूद सचिन मीणा के साथ में उनके वीडियोज जमकर पसंद किए जाते हैं.

बॉलीवुड नहीं, यह है उर्फी जावेद का सपना, बोली- यही बनना चाहती हूं

भोजपुरी गाने पर लिप सिंगिंग कर रही सीमा हैदर
कभी सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ रोमांटिक स्टाइल में नजर आती है तो कभी बच्चों के साथ खाना बनाती हुई लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सजी-धजी नजर आ रही हैं और भोजपुरी गाने पर लिप सिंगिंग कर रही हैं. सीमा का यह अंदाज देखकर सचिन मीणा भी पूरी तरह से फिदा हो गया है और उन्हें देखकर मुस्कुरा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Seema Sachin10 (@seema.haider__)

जमकर हो रही सीमा हैदर की तारीफ
आज के बाद वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीमा हैदर ने हरे रंग का ड्रेस पहन रखी है. वहीं, मांग में सिंदूर है और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है, जिसमें सीमा हैदर सचिन मीणा को इंप्रेस करने की कोई अदा नहीं छोड़ रही हैं. सीमा हैदर के इस वीडियो को seema.haider__ नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया और इसे 523 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, जैसे ही सीमा हैदर ने वीडियो शेयर किया, उस पर तमाम लोग कमेंट करने लगे.

सुहागरात पर लिखा गया है बॉलीवुड का यह गाना, एक भी शब्द नहीं है गंदा, सुनते ही आएगी प्यार की फीलिंग

सीमा हैदर भी भोजपुरी गानों की दीवानी हो गई
कई लोगों ने सीमा हैदर और सचिन मीणा की जोड़ी की जमकर तारीफ की. वीडियो के ऊपर कैप्शन लिखा गया है- भोजपुरी गाने पर लगातार रियल आएगी इससे यह पता चलता है कि सीमा हैदर भी भोजपुरी गानों की दीवानी हो गई हैं. मजेदार बात तो यह है कि सीमा हैदर के वीडियो को यूपी बिहार के लोग जमकर पसंद कर रहे हैं.

Scroll to Top